वैलेंटाइन वीक चल रहा है, 13 फरवरी को किस डे मना रहे हैं. किस डे पर हम आपको बताने जा रहे हैं बॉलीवुड के उन किसेज के बारे में जो न सिर्फ काफी वायरल हुए बल्कि उनकी वजह से काफी ज्यादा विवाद भी उठा. इनमें फिल्मों में किए गए किसिंग सीन से लेकर पार्टीज या पब्लिक इवेंट्स में सेलेब्स द्वारा एक दूसरे को किए गए किस भी शामिल हैं.
बात अप्रैल 2007 की है जब हॉलीवुड एक्टर रिचर्ड गैरी एड्स जागरूकता कार्यक्रम के लिए भारत आए थे. जयपुर में एड्स जागरुकता कार्यक्रम रखा गया था जिसमें शिल्पा शेट्टी और रिचर्ड मेहमान थे. कार्यक्रम के दौरान शिल्पा, रिचर्ड का हाथ पकड़कर स्टेज पर पहुंची थीं. शिल्पा कुछ बोल रही थीं तभी रिचर्ड पहले शिल्पा शेट्टी के हाथ पर किस करने लगे और फिर उन्होंने शिल्पा को पकड़कर जबरदस्ती उनके गाल पर किस कर लिया. ये वाकया बहुत विवादों में रहा था और बाद में गैरी को माफी मांगनी पड़ी थी.
मीका सिंह ने मुंबई के एक पब में अपनी बर्थडे पार्टी ऑर्गनाइज की थी. इस पार्टी में आइटम क्वीन राखी सावंत भी अपने बॉयफ्रेंड आशीष शेरवुड के साथ पहुंची थीं. पार्टी में मीका सिंह ने अचानक राखी सावंत को सबके सामने किस कर लिया था जिसके बाद न सिर्फ राखी और उनके बॉयफ्रेंड काफी नाराज हुए बल्कि मीका को भी काफी विवादों का सामना करना पड़ा था.
साल 2004 में रिलीज हुई फिल्म गर्लफ्रेंड का निर्देशन किया था करण राजदान ने. फिल्म की कहानी दो लड़कियों के बारे में थीं जो एक दूसरे के काफी करीब थीं. हालांकि इनमें से एक को जब एक लड़के से प्यार हो जाता है तो दूसरी उसके रास्ते में रोड़े डालने के लिए हर हद पार कर जाती है. फिल्म में दो लड़कियों को किस करते दिखाया गया था जिस पर काफी विवाद हुआ था.
रियल मैड्रिड की ओर से खेलने वाले पुर्तगाली स्टार फुलबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो जब भारत आए तो उनकी मुलाकात बिपाशा बसु से हुई. एक इवेंट में बिपाशा से मिले रोनाल्डो उन पर इस कदर लट्टू हो गए कि वह खुद को उन्हें किस करने से नहीं रोक पाए. रोनाल्डो ने खुलेआम बिपाशा को किस कर लिया जिसकी तस्वीरें देखते ही देखते वायरल हो गईं.
किंग खान के लिए पर्दे पर किसी को किस करना शायद साधारण बात हो लेकिन क्या हो जब वो किसी मर्द को किस कर लें. शाहरुख खान ने एक बार जब अमेरिकी सिंगर और एक्टर जॉन बैरोमैन को लिप टु लिप किस कर लिया था. शाहरुख की ये तस्वीर काफी वक्त तक वायरल हुई थी.
मशहूर प्लेबैक सिंगर पापॉन ने एक चर्चित रियलिटी टीवी शो से जुड़े फेसबुक लाइव के दौरान एक टीनेजर लड़की को किस कर लिया था. ये वीडियो काफी वायरल हुआ था और इसके चलते पापॉन की काफी बदनामी भी हुई थी.
बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन ने इंस्टाग्राम पर डेब्यू करने के बाद जब अपनी बेटी के साथ एक तस्वीर शेयर की तो ये फोटो वायरल हो गई. इस फोटो में ऐश्वर्या अपनी बेटी को किस करती नजर आ रही थीं. इस तस्वीर पर भी काफी ज्यादा बवाल हुआ था.