रेमो डीसूजा की आगामी फिल्म एबीसीडी-2 के लिए शूटिंग करने के बाद बतियाते वरुण धवन और श्रद्धा कपूर को फोटोग्राफरों ने कैमरे में कैद कर लिया.
फिल्म में श्रद्धा कपूर एक हेयर ड्रेसर की भूमिका निभा रही है, जबकि वरुण धवन वेटर की भूमिका में हैं.
दरअसल, रेमो अपनी ही फिल्म 'एबीसीडी' का सीक्वल बना रहे हैं. दोनों ही फिल्में डांस पर आधारित हैं.
एबीसीडी-2 अगले साल 26 जून 2015 को रिलीज होगी.
फिल्म में वरुण और श्रद्धा के अलावा डांस मास्टर प्रभुदेवा और लॉरेन गॉटलिब भी हैं.
खबरों के मुताबिक प्रभुदेवा इस फिल्म में निगेटिव कैरेक्टर कर रहे हैं.