बॉलीवुड के हैंडसम हंक एक्टर वरुण धवन 30 साल के हो गए हैं. स्टूडेंट ऑफ द इयर से लेकर बद्रीनाथ की दुल्हनिया तक वरुण ने साबित किया है कि वह एक कंप्लीट फिल्मी पैकेज हैं.
खास बात ये है कि वह एक नहीं, बल्कि 5 फिल्मस्टार्स के चार्म का कॉम्बो हैं. लोग उनकी तुलना गाेविंदा और सलमान खान से करते हैं. शाहरुख का रोमांटिक अंदाज भी उनमें दिखता है. लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि उनके अक्षय कुमार वाले हुनर भी हैं.
पहले देखें कैसे हैं वरुण गोविंदा जैसे. गोविंदा अपने जमाने में बेहतरीन डांसर थे. मुस्कुराते हुए कॉमिक अंदाज में डांस उनका यूएसपी था और वही झलक वरुण में भी दिखती है.
दंबग सलमान खान को वरुण धवन बखूबी फॉलो करते हैं. वैसे बॉडी को लेकर तो उनकी तुलना सलमान खान से होती ही है. अब 'जुड़वां 2' में लीड मिलने के बाद तो लग रहा है कि वरुण जल्द ही 'दबंग' अंदाज में भी दिखेंगे.
बॉलीवुड में किंग ऑफ रोमांस के नाम से मशहूर एक्टर शाहरूख खान को फिल्मों में रोमांस के मामले में कोई टक्कर नहीं दे सकता. लेकिन लग रहा है कि बॉलीवुड में एक और रोमांस किंग आ गया है. वरुण धवन की फिल्मों की लिस्ट तो यही बताती है...
सबसे ज्यादा मेल बैठता है वरुण धवन का अक्षय कुमार से. जिस तरह कॉमेडी, राेमांस और एक्शन का शानदार ट्रिपल पैक अक्षय कुमार हैं, उसी तर्ज पर वरुण धवन भी इस पैकेज में खुद को साबित कर रहे हैं.
शाहिद कपूर से जो चीज वरुण धवन की मिलती है, वह है चॉकलेटी इमेज के साथ इंटेंस और सीरियस रोल में खुद को उतारने की. हैदर और बदलापुर जैसी फिल्मों का कनेक्शन बताता है कि वरुण इस मामले में शाहिद जैसे हैं.