scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

सलमान नहीं इस एक्टर की फिल्म देखकर वरुण ने की जुड़वा 2 की तैयारी

सलमान नहीं इस एक्टर की फिल्म देखकर वरुण ने की जुड़वा 2 की तैयारी
  • 1/7
अपकमिंग फिल्म जुड़वा 2 को लेकर चर्चा में आए वरुण धवन ने इंडिया टुडे के 'माइंड रॉक्स' में खुलासा किया कि सलमान की जुड़वा के रीमेक के लिए उन्होंने संजीव कुमार की फिल्म अंगूर को देखकर तैयारी की.

सलमान नहीं इस एक्टर की फिल्म देखकर वरुण ने की जुड़वा 2 की तैयारी
  • 2/7
वरुण धवन ने कहा, मैंने अंगूर देखकर जुड़वा-2 के लिए होमवर्क किया. मैंने इस फिल्म को 8-9 बार देखा. संजीव कुमार ने इसमें बहुत अच्छा काम किया था. वरुण ने बताया कि वो अपने फैन्स के लिए फिल्में करते हैं. जुड़वा-2 में डबल रोल कर रहे स्टार ने बताया, इसमें उनके दोनों लुक्स अलग-अलग हैं. मैंने नाटिंघम से बीबीए किया इसलिए रोल प्ले करने में आसानी हुई. जुड़वा में एक रोल लंदन के लड़के का भी है.

सलमान नहीं इस एक्टर की फिल्म देखकर वरुण ने की जुड़वा 2 की तैयारी
  • 3/7
इंडिया टुडे के 'माइंड रॉक्स' में एक सेशन के दौरान वरुण धवन ने कहा, वो सुपरस्टार नहीं हैं. उन्हें अभी बहुत काम करना है. अलग तरह के रोल करने हैं. तब मुझे सुपरस्टार बोलना ठीक रहेगा.
Advertisement
सलमान नहीं इस एक्टर की फिल्म देखकर वरुण ने की जुड़वा 2 की तैयारी
  • 4/7

यह बात किसी से छिपी नहीं है कि वरुण सलमान खान के फैन हैं. उन्होंने कहा, लोगों की तरह वो भी सलमान खान के फैन हैं. उनकी फिल्में देखकर बड़े हुए हैं. प्रोग्राम में वरुण ने एक रोमांटिक गाने पर भी परफॉर्म किया.
सलमान नहीं इस एक्टर की फिल्म देखकर वरुण ने की जुड़वा 2 की तैयारी
  • 5/7

वरुण आजकल बॉलीवुड के बिजी स्टार्स में से एक हैं. जुड़वा-2 के प्रमोशन के बाद वह सुजीत सरकार की फिल्म के लिए काम शुरू करेंगे. वरुण ने कहा, रोल के लिए एक्सपेरिमेंटल होने के हमारे पास बहुत सी च्वाइसेज होती हैं. अलग-अलग काम करने का मौका भी मिलता है. उन्होंने कहा, लोग हमें स्टार बनाते हैं. अगर ऑडियंस नहीं चाहेगी तो हम स्टार नहीं बन पाएंगे.
सलमान नहीं इस एक्टर की फिल्म देखकर वरुण ने की जुड़वा 2 की तैयारी
  • 6/7
बॉलीवुड में कहा जाता है कि रिलेशनशिप का असर स्टार्स की फिल्मों पर पड़ता है. तभी इंडस्ट्री में हर कोई अपने रिलेशन को छुपाकर रखता है. इस पर वरुण का मानना है कि रिलेशन पब्लिक करने से फिल्मों पर फर्क नहीं पड़ता. यह पुरानी थ्योरी है कि आपको अपनी लव लाइफ छिपाकर रखनी चाहिए.
सलमान नहीं इस एक्टर की फिल्म देखकर वरुण ने की जुड़वा 2 की तैयारी
  • 7/7
बॉ़लीवुड के सबसे बड़े विवाद नेपोटिज्म पर वरुण धवन ने खुलकर राय रखी. उन्होंने कहा, आपको अपना नाम खुद बनाना होता है. आजकल कंटेट ही असली स्टार है. बड़े-बड़े स्टार्स की फिल्में भी कंटेट अच्छा नहीं होने के कारण फ्लॉप हो जाती है. स्टार किड होने से आप इंडस्ट्री के लोगों से आसानी से मिल लेते हैं, लेकिन उससे ज्यादा कुछ नहीं होता.
Advertisement
Advertisement