बॉलीवुड के सबसे बिजी एक्टर्स की लिस्ट में शुमार वरुण धवन का फिल्मी करियर बुलंदियों पर है. एक के बाद एक उनकी फिल्में दर्शकों को लुभा रही हैं. उनके पास प्रोजेक्ट्स की कमी नहीं है. आजकल वह अपनी फिल्म जुड़वा-2 के प्रमोशन में बिजी हैं. इसके बाद उनके कई सारे प्रोजेक्ट्स लाइन में हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं आज का यह उभरता सुपरस्टार कभी आमिर खान की फिल्म के ऑडिशन में फेल हुआ था. जी हां, इस खबर की पुष्टि खुद वरुण धवन ने की है.
हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान वरुण धवन ने इस बात का खुलासा किया. स्टूडेंट ऑफ द ईयर से करियर की शुरुआत करने से पहले वरुण ने दो बड़ी फिल्मों के लिए ऑडिशन दिए थे.
वरुण आमिर खान की फिल्म धोबी घाट के ऑडिशन में फेल हो गए थे. जिसके बाद यह रोल प्रतीक बब्बर को मिला था. इस फिल्म से उनकी पत्नी किरण राव ने बतौर निर्देशक डेब्यू किया था. DNA से नेपोटिज्म विवाद पर बात करते हुए भी वरुण ने कहा था कि उन्होंने आमिर की फिल्म धोबी घाट के लिए ऑडिशन दिया था लेकिन उन्होंने इस बारे में किसी को नहीं बताया था. लेकिन जब उनके पापा को पता चला तो उन्होंने वरुण का नाम फिल्म से बाहर ले लिया. क्योंकि वरुण अभी कैमरे पर आने के लिए तैयार नहीं थे.
वरुण धवन हॉलीवुड एकेडमी अवॉर्ड फिल्म लाइफ ऑफ पाइ के ऑडिशन में भी फेल हो गए थे. जिसके बाद यह रोल दिल्ली के सूरज शर्मा को मिला था. यह फिल्म ऑस्कर अवॉर्ड में सम्मानित की गई थी.
लेकिन दो बड़े प्रोजेक्ट्स से फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने का मौका खोने पर वरुण को कुछ खास नुकसान नहीं हुआ. उन्होंने करन जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से डेब्यू किया. करन जौहर ने उन्हें ड्रीम लॉन्च दिया और वह बॉलीवुड के सक्सेसफुल युवा एक्टर्स में शुमार हैं.
करन ने स्टूडेंट ऑफ द ईयर में सिद्धार्थ मल्होत्रा, आलिया भट्ट और वरुण धवन को लॉन्च किया था. इन तीनों स्टार्स की फिल्म इंडस्ट्री में लॉन्चिंग धमाकेदार थी. तबसे हर कोई न्यूकमर बॉलीवुड में इसी तरह के लॉन्च की ख्वाहिश रखने लगा है.
वरुण के पिता डेविड धवन बॉलीवुड के दिग्गज डायरेक्टर्स में से एक हैं. वरुण कहते हैं कि उन्हें पता था कि उनके पापा उन्हें कभी इंडस्ट्री में लॉन्च नहीं करेंगे. वरुण को डेविड धवन ने दो फिल्मों (मैं तेरा हीरो, जुड़वा-2) में डायरेक्ट किया है.
जल्द ही वरुण धवन की फिल्म जुड़वा-2 सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. यह 1996 की सलमान खान की फिल्म जुड़वा का सीक्वल है. जुड़वा-2 में वरुण के अलावा तापसी पन्नू और जैकलीन फर्नांडीज हैं.
वरुण धवन अपने रोमांटिक और एंटरटेनिंग रोल्स के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने अपने अब तक के फिल्मी करियर में हर तरह के रोल किए हैं. वरुण का फिल्मी पिटारा एकदम पैक है. जुड़वा-2 से फ्री होने के बाद वह सुजीत सरकार की फिल्म अक्टूबर में दिखाई देंगे.