एक्टर वरुण धवन और नताशा दलाल पिछले काफी वक्त से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. कयास लगाए जा रहे थे कि साल 2019 में दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ. अब ऐसा लगता है कि 2020 में दोनों 7 फेरे लेकर एक दूसरे के हो जाएंगे. हाल ही में वरुण धवन पूरे परिवार के साथ नताशा दलाल के घर पहुंचे. घर के बाहर दिग्गज फिल्ममेकर करण जौहर भी नजर आए.
वरुण और नताशा कई बार अप्रत्यक्ष रूप से ये कुबूल कर चुके हैं कि दोनों एक दूसरे को कितना पसंद करते हैं और दोनों के बीच जो कुछ भी है वो दोस्ती से कहीं ज्यादा है.
हो सकता है कि ये दोनों के परिवारों के बीच एक औपचारिक मुलाकात भर हो लेकिन दोनों के परिवारों की इस मुलाकात से कयासों का दौर जरूर शुरू हो गया है. वरुण और नताशा कई बार एक साथ स्पॉट किए जा चुके हैं.
नताशा खुलकर कभी भी वरुण से अपनी मोहब्बत के बारे में नहीं बोलती हैं. एक बार हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत में उन्होंने कहा, "वरुण और मैं स्कूल में साथ थे. हम 20 साल की उम्र से पहले तक दोस्त रहे और फिर मुझे याद है कि हम दूर हो जाते उससे पहले हमने एक दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया."
नताशा ने इस इंटरव्यू में बताया कि शायद यही वो मौका था जब हमें इस बात का एहसास हुआ कि हम सिर्फ दोस्त नहीं हैं. वरुण धवन के करियर का ग्राफ इस वक्त काफी अच्छा जा रहा है और यदि दोनों शादी करते हैं तो शायद ये सही मौका होगा.
दोनों के परिवारों की ये मुलाकात शादी की सुगबुगाहट हो सकती है. इस बात का अंदाजा इसलिए भी लगाया जा रहा है क्योंकि घर से बाहर आने पर सभी के हाथों में हैंपर्स थे जिनके बैग्स पर एक मैसेज लिखा था. ये मैसेज था- Thanks for being here. Looking forward to celebrate with you.
वरुण ने अपने अब तक के फिल्मी करियर में सिर्फ दो फ्लॉप फिल्में दी हैं. पहली अक्टूबर और दूसरी कलंक. हालांकि वरुण की आने वाली फिल्मों की बात करें तो ऐसा लगता है कि वह एक बार फिर से हिट मशीन के तौर पर कमबैक करने के लिए तैयार हैं.
वरुण धवन जल्द ही फिल्म कुली नं. 1 में सारा अली खान के साथ नजर आएंगे. ये फिल्म कहने को तो गोविंदा स्टारर फिल्म की रीमेक है. लेकिन इससे पहले भी वरुण रीमेक फिल्मों के जरिए कमाल दिखा चुके हैं.
(Image Credit: Yogen Shah)