रेमो डिसूजा की फिल्म ABCD-2 रिलीज को तैयार है. इस फिल्म को प्रमोट करने आज कल चहुंओर पहुंच रहे हैं. डांस बेस्ड इस फिल्म को प्रमोट करने फिल्म की स्टारकास्ट पहुंची टीवी शो 'नच बलिए' के सेट पर. फिर क्या धमाल हुआ यह तस्वीरों में देखिए.
रेमो डिसूजा मशहूर कोरियोग्राफर तो हैं ही साथ ही इस फिल्म के निर्देशक भी हैं.
रेमो ने वरुण को इस फिल्म में जमकर नचाया है.
युवाओं खासकर लड़कियों में पॉपुलर वरुण धवन इस फिल्म के जरिए खुद को एक बेहतरीन डांसर के तौर पर स्थापित करना चाहेंगे.
यह है इस फिल्म की स्टार तिकड़ी. फिल्म की लीड जोड़ी वरुण और श्रद्धा और इसके डायरेक्टर रेमो डिसूजा.
इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड को एक फ्रेश जो़ड़ी मिलने जा रही है.