पिछले काफी समय से इस बारे में चर्चा चल रही थी कि भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी और पूर्व कप्तान एम एस धोनी रिटायरमेंट ले सकते हैं. अब आखिरकार वो घड़ी आ ही गई. एम एस धोनी ने 15 अगस्त, 2020 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया. उनके संन्यास लेने की खबर के बाद से दुनियाभर के उनके प्रशंसक मायूस नजर आ रहे हैं.
ऐसे में बॉलीवुड स्टार्स वरुण धवन से लेकर विक्की कौशल और अन्य ने उनके बारे में ट्वीट और इंस्टाग्राम पोस्ट और स्टोरी शेयर की हैं.
वरुण धवन ने धोनी की दो फोटोज शेयर कर उन्हें ट्रिब्यूट दिया है. एक फोटो कुछ साल पहले की है, जिसमें उन्होंने लिखा पियोर क्लास और दूसरी धोनी की पुरानी फोटो है, जिसमें वे टीम के साथियों के साथ हैं. इसी के साथ वरुण धवन ने धोनी को शुक्रिया कहा है.
विक्की कौशल भी महेंद्र सिंह धोनी के फैन रहे हैं. अपने फेवरेट खिलाड़ी को अलविदा कहने के लिए विक्की ने उनकी एक बढ़िया फोटो शेयर की और लिखा- क्या इनिंग थी. सभी बातों के लिए शुक्रिया एमएस धोनी.
गली बॉय सिद्धांत चतुर्वेदी ने धोनी की एक पुरानी फोटो शेयर करते हुए लिखा - शुक्रिया लीजेंड महेंद्र सिंह धोनी. साथ ही उन्होंने मजाक के तौर पर लिखा- अरे यार एक मैच और.
सिद्धांत ने क्रिकेटर सुरेश रैना और धोनी की गले मिलते हुए फोटो भी शेयर की है. रैना ने धोनी के रिटायरमेंट का ऐलान होने के बाद खुद के रिटायरमेंट की घोषणा भी कर दी थी. ऐसे में सिद्धांत चतुर्वेदी लिखते हैं- ऐसे में एक और ट्रिब्यूट इस जोड़ी को भी.
वरुण, विक्की और सिद्धांत ही नहीं बल्कि बिपाशा बसु भी महेंद्र सिंह धोनी की फैन रही हैं. ऐसे में अपने फेवरेट खिलाड़ी की फोटो उन्होंने भी शेयर की. बिपाशा ने लिखा- हमेशा हमारे कैप्टेन एमएस धोनी.
हेरा फेरी जैसी बढ़िया फिल्म बनाने वाली डायरेक्टर प्रियदर्शन ने भी धोनी के रिटायर होने पर अपनी बात रखी. उन्होंने लिखा- जब तक क्रिकेट और धोनी हैं, तब तक धोनी लाखों फैन्स के दिमाग से नहीं निकलेंगे. मेरे जैसे फैन्स जो क्रिकेट की दुनिया में उनके योगदान की सराहना करते हैं.
बॉलीवुड ही नहीं बल्कि साउथ के स्टार्स भी धोनी के सन्यास पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. साउथ सुपरस्टार मोहनलाल लिखते हैं- अलविदा कप्तान महेंद्र सिंह धोनी. आपके भविष्य के लिए ढेरों शुभकामनाएं.
वहीं एक्टर रणदीप हुड्डा ने धोनी के जाने पर दुख जताया. उन्होंने लिखा- नहीं!!! आपको हमेशा सबका बेहतर ही पता था. हमारा मनोरंजन करने का शुक्रिया.