scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

...जब वीना मलिक ने पूछा, 'कौन हैं अश्मित पटेल?'

...जब वीना मलिक ने पूछा, 'कौन हैं अश्मित पटेल?'
  • 1/5
वीना मलिक की आने वाली फिल्म 'सुपरमॉडल' का पोस्टर बुधवार को रिलीज किया गया. वीना मलिक ने खुलासा किया कि फिजी में फिल्म की शूटिंग के दौरान वो और उनके सह-कलाकार अभिनेता अश्मित पटेल एक-दूसरे से बातचीत नहीं करते थे और इस वजह से फिल्म के निर्देशक नवीन बत्रा काफी चिंतित थे.
...जब वीना मलिक ने पूछा, 'कौन हैं अश्मित पटेल?'
  • 2/5
अश्मित फिल्म 'सुपरमॉडल' में एक फोटोग्राफर की भूमिका में हैं. कार्यक्रम में उनकी गैरमौजूदगी के बारे में वीना से पूछा गया तो उनका जवाब था, 'ये अश्मित कौन है.'
...जब वीना मलिक ने पूछा, 'कौन हैं अश्मित पटेल?'
  • 3/5
वीणा ने कहा, 'हम फिजी में शूटिंग कर रहे थे, नवीन जी मेरे पास आए और कहा कि मुझसे बात करना चाहते हैं. उन्होंने कहा, वीना जब हमने आपको फिल्म का प्रस्ताव दिया हमें मालूम था कि आप और अश्मित अच्छे दोस्त हैं. अब हम फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं और आप दोनों एक-दूसरे से बात तक नहीं करते. मैं परेशान हूं कि आप दोनों के साथ हम कोई सीन कैसे फिल्माएंगे.'
Advertisement
...जब वीना मलिक ने पूछा, 'कौन हैं अश्मित पटेल?'
  • 4/5
वीना ने कहा, 'सर जैसे ही आप 'एक्शन' कहेंगे, मैं अपनी निजी मसलों को परे रखकर पेशेवर अभिनेत्री के रूप में काम करूंगी.'
...जब वीना मलिक ने पूछा, 'कौन हैं अश्मित पटेल?'
  • 5/5
अश्मित और वीना टीवी रिएलिटी शो 'बिग बॉस 4' में हिस्सा लेने के दौरान एक-दूसरे से मिले थे और दोनों में गहरी दोस्ती हो गई थी. वैसे शो खत्म होने के कुछ ही समय बाद दोनों की दोस्ती भी खत्म हो गई थी.
Advertisement
Advertisement