पाकिस्तानी अभिनेत्री वीना मलिक सुर्खियों में बने रहने के लिए कोई न कोई हथकंडा अपनाती रहती हैं.
वीना मलिक ने अपनी फिल्म 'सुपरमॉडल' के लिए एक फोटोशूट कराया है जिसमें उन्होंने काफी उत्तेजक पोज दिए हैं.
वीना ने हाल ही में एक हॉट फोटोशूट करवाया है जिसमें वह ब्लैक बिकनी पहने हुए है.
बिकनी पहन पोज देती वीना ने एक्सपोज करने में कोई कसर नहीं छोडी है.
इस फोटोशूट में उन्होंने कैमरे के सामने डीप क्लीवेज और सेक्सी लेग्स दिखाकर जबरदस्त बोल्ड अदाएं दिखाई हैं.
फोटोशूट को शूट करते हुए वीना ने कहा, 'आज मुझे किसी सुपर मॉडल की तरह लग रहा है.'
वीना मलिक ने कहा, 'यह फोटोशूट मेरी फिल्म का ग्लैमरस पार्ट दर्शा रहा है.'
'बिग बॉस' और एक-दो फिल्मों ने वीना मलिक का भला नहीं किया.
आखिर उन्होंने पूनम पांडे और शर्लिन चोपड़ा वाली राह अपनाते हुए पिछले दिनो एक हॉटफोटो शूट करवाया.
वीना का यह हॉट फोटोशूट उनकी आगामी फिल्म ‘सुपरमॉडल’ का हिस्सा है.
इस फिल्म में वीना एक सुपरमॉडल बनी हैं और उनके इस हॉट फोटोशूट के जरिये फिल्म और वीना को अचानक चर्चा मिल गई है.
कैमरे की आंख से वीना बिलकुल नहीं शरमाईं और उन्होंने जमकर अंग प्रदर्शन किया.
वीना के मुताबिक इस फिल्म में वे सुपरमॉडल बनी हैं और फिल्म में सुपरमॉडल का ग्लैमरस हिस्सा दिखाया गया है.
फोटोशूट ही यदि इतना हॉट है तो फिल्म कितनी बोल्ड होगी इसका अंदाजा लगाया जा सकता है.
इससे पहले भी पाकिस्तानी अदाकारा वीना मलिक ने एफएचएम पत्रिका के कवर में ‘न्यूड पोज’ दिए थे.
एफएचएम पत्रिका में प्रकाशित न्यूज पोज ने ‘एफएचएम’ पत्रिका को जमकर प्रचार दिलाया था.
हालांकि वीना मलिक ने पत्रिका में फोटो प्रकाशित होने के बाद कंपनी के मलिक को कानूनी नोटिस भेजा था.
वीना ने पत्रिका द्वारा समझौता तोड़ने का दावा किया था.
वीना इससे पहले अक्षय खन्ना, श्रेया सरन और मुग्धा गोडसे अभिनीत हास्य फिल्म 'गली गली में चोर है' में 'बम चन्नो' आइटम नम्बर भी किया.
इसके बाद वीना बॉलीवुड में 'तेरे नाल लव हो गया' फिल्म में भी नजर आईं.
अस्तगफार में उनके प्रयास को दुनिया भर में सराहना मिली.
वीना अब जहां भी जाती हैं वहां ग्लैमर खुद-ब-खुद आ जाता है.
पाकिस्तान की इस अदाकारा ने अपने ग्लैमरस और हॉट कारनामों से बहुत जल्दी बॉलीवुड में जगह बनाई.
हॉट वीना मलिक ने ये फोटोशूट बेहद सहजता के साथ दिया.
वीना अपने इस दमदार पोज़ से हमेशा लोगों को आकर्षित करती रहीं हैं.
पूरे फोटोशूट के दौरान वीना में जबरदस्त कॉन्फिडेंस था.
फिल्म के लिए दिए गए इस फोटोशूट में वीना पूरे उत्साह में दिखीं.
वीना मलिक हमेशा से एक से एक हॉट पोज़ देकर ग्लैमर की दुनिया में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही हैं.
वीना ने बॉलीवुड की फिल्मों में जो अब तक आइटम सांग किए हैं, उन्हें भी काफी प्रशंसा मिली हैं.
काले सोफे पर लेट कर वीना ने एक और उत्तेजक पोज़ दिया.
वीना का ये एक और उत्तेजक पोज़, जो कि काफी सुर्खियां बटोरेगा.
इस फोटोशूट से वीना को ग्लैमर की दुनिया में छा जाने की उम्मीद है.
फिल्म में सुपरमॉडल बनी वीना को उम्मीद है कि उनके इस फोटोशूट को लोग काफी पसंद करेंगे.