अक्सर सुर्खियों में रहने वाली पाकिस्तानी अभिनेत्री वीना मलिक को पहली बार किसी फिल्म में अहम रोल के लिए चुना गया है.
वीना मलिक इस फिल्म में आइटम नंबर तो करेंगी, लेकिन इस फिल्म की कहानी उन्हीं के इर्दगिर्द घूमेगी.
वीना को लेकर फिल्म बना रहे निर्माता दीपक बाली ने पिछले दिनों अपनी नई फिल्म 'दाल में काला' का पहला फोटो शूट मुंबई के एक स्टूडियो में किया.
इस फिल्म के फोटो शूट से पहले वीना के लिए दो अलग-अलग तरह के बेहद सेक्सी कॉस्ट्यूम तैयार कराए गए.
वीना ने इन्हीं कॉस्टयूम में अलग-अलग पोज दिए.
'दाल में काला' में वीना मलिक के अलावा जैकी श्रॉफ, राजा चौधरी, शक्ति कपूर और बॉबी डार्लिंग अहम रोल में हैं.
वीना इस फोटोशूट के जरिए अपने चाहने वालों के दिलों पर छा जाना चाहती हैं.