अक्सर अपने कारनामों के कारण विवादों में रहने वाली पाकिस्तानी अभिनेत्री वीना मलिक एक बार फिर सुर्खियों में हैं.
इस बार वीना मलिक किसी हॉट सीन के लिए नहीं बल्कि अपनी बॉडी पेंट करवाने के लिए चर्चा में हैं.
वीना मलिक ने लंदन के एक चित्रकार के सामने अपने शरीर को कैनवस के रूप में परोस दिया.
फिनलैंड के चित्रकार कीवीनेन ने रंगों का इस्तेमाल करते हुए वीना मलिक के शरीर पर पांच अलग-अलग आकृतियां बनायीं.
वीना मलिक ने अपनी बॉडी को ही कैनवस बना डाला.
साथ ही उन्होंने एक कैनवस का भी इस्तेमाल किया, जिसके बीच वीना को रखा.
रंगों के बीच टॉपलेस वीना ऐसे खो गईं, मानों कोई आकृति पेंट की गई हो.
बॉडी पेंट करवाने के बाद वीना मलिक ने कहा कि वो कला की प्रेमी हैं और वेसा कीवीनेन द्वारा उनकी बॉडी पर पेंटिंग किये जाने से वो बहुत खुश हैं.
असल में वीना और कीवीनेन ने मिलकर पेंटिंग का यह नया कॉन्सेप्ट निकाला है. इसे लंदन में काफी लोग पसंद कर रहे हैं.