अभिनेत्री वीना मलिक ने अपनी आने वाली मूवी 'जिंदगी 50-50' के लिए बोल्ड फोटो शूटआउट कराया है.
'जिंदगी 50-50' को राजीव रुइया डायरेक्ट कर रहे हैं.
इस मूवी में काले रंग की बिकनी पहनकर वीना मलिक काफी हॉट लुक में दिखेंगी.
न सिर्फ काले रंग की, बल्कि वीना मलिक ने गुलाबी रंग की बिकनी में भी सनसनी फैलाने की तैयारी कर ली है.
मूवी 'जिंदगी 50-50' में वीना मलिक एक सेक्स वर्कर की भूमिका में दिखेंगी. यही उन्होंने इस फोटोशूट में भी दिखाने की कोशिश की है.
वीना की भूमिका किसी हाई प्रोफाइल वेश्या वाली नहीं है, जैसे कि बॉलीवुड की कई बड़ी अभिनेत्रियां निभा चुकी हैं.
इस मूवी में वीना मलिक के किरदार का नाम 'माधुरी' है, जो रेड लाइट एरिया का हिस्सा है.
कहा जा रहा है कि वीना मलिक ने इस भूमिका से न्याय करने के लिए जी तोड़ मेहनत की है.
वीना मलिक ऐसी जगहों पर गईं और उन लड़कियों से भी मिलीं, जो इस धंधे में हैं.
खबर है कि इस भूमिका के लिए वीना मलिक ने वेश्याओं की बॉडी लैंग्वेज से लेकर बोलचाल तक को ऑब्जर्व किया.
डायरेक्टर राजीव रुइया ने भी वीना मलिक को इसे लेकर काफी मदद दी.
इस मूवी के अलावा वीना मलिक के पास बॉलीवुड की एक और फिल्म भी है.
वीना मलिक बॉलीवुड की मूवी 'द सिटी दैट नेवर स्लीप्स' में भी अपनी अदाएं दिखाती नजर आएंगी.
मूवी 'द सिटी दैट नेवर स्लीप्स' के प्रोड्यूसर सतीश रेड्डी हैं.
नाइट लाइफ पर बनी मूवी 'द सिटी दैट नेवर स्लीप्स' का निर्देशन हारुन राशिद कर रहे हैं.
वीना मलिक ने इस फोटोशूट पर कहा कि मै सेक्सी बिकनी में शूटिंग करना पसंद करती हूं.
वीना ने कहा, यह फोटोशूट मेरे तमाम फोटोशूट्स में से सबसे बोल्ड होगा. माधुरी के किरदार के लिए यह बोल्ड से ज्यादा रियलिस्टिक होगा.
वीना मलिक ने बताया कि 'जिंदगी 50-50' एक सच्ची कहानी पर आधारित है.
वीना ने कहा, मैंने इस फिल्म के लिए अपना 100 प्रतिशत से ज्यादा देने की कोशिश की है.
वीना मलिक ने कहा कि मैं माधुरी, जो किरदार मैं निभा रही हूं, का शुक्रिया करती हूं.
वीना ने कैसा अभिनय किया और इसके लिए कितनी मेहतन की है, यह तो वक्त ही बताएगा. तो इंतजार कीजिए 'जिंदगी 50-50' का.