scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

वीना मलिक ने काले लिबास में कराया दिलकश फोटोशूट | विवादित फोटो

वीना मलिक ने काले लिबास में कराया दिलकश फोटोशूट | विवादित फोटो
  • 1/6
काले लिबास में जादू बिखेरती पाकिस्‍तानी अभिनेत्री वीना मलिक.
वीना मलिक ने काले लिबास में कराया दिलकश फोटोशूट | विवादित फोटो
  • 2/6
पिछले दिनों शर्लिन चोपड़ा को पोर्न स्‍टार कहने पर वीना मलिक काफी चर्चित रही थीं.
वीना मलिक ने काले लिबास में कराया दिलकश फोटोशूट | विवादित फोटो
  • 3/6
हाल ही में वीना मलिक की कन्नड़ फिल्‍म सिल्क रिलीज हुई. खबर है कि ये फिल्म हिंदी फिल्‍म 'द डर्टी पिक्चर' की रीमेक है लेकिन वीना इससे इनकार करती हैं.
Advertisement
वीना मलिक ने काले लिबास में कराया दिलकश फोटोशूट | विवादित फोटो
  • 4/6
साल 2011 में एफएचएम नाम की एक पत्रिका में वीना मलिक की काफी विवादित तस्‍वीरें छपी थीं. हालांकि वीना ने दावा किया था कि उनकी तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ की गई है.
वीना मलिक ने काले लिबास में कराया दिलकश फोटोशूट | विवादित फोटो
  • 5/6
वीना मलिक भारत में चर्चा में तब आई थीं जब दो साल पहले वो रिएलिटी टीवी शो 'बिग बॉस' में दिखी थीं. इस शो में उनके और अभिनेता अस्मित पटेल की नजदीकियों की काफी चर्चा भी हुई थी.
वीना मलिक ने काले लिबास में कराया दिलकश फोटोशूट | विवादित फोटो
  • 6/6
वीना मलिक दावा करती हैं कि उनके पास इस वक्‍त कई फिल्में हैं. जल्द ही उनकी हिंदी फिल्‍म 'मुंबई 125' रिलीज होने वाली है. इसके अलावा वो एक तेलुगू और एक पंजाबी फिल्म में भी काम कर रही हैं.
Advertisement
Advertisement