scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

खूबसूरती का घर है वेनेजुएला

खूबसूरती का घर है वेनेजुएला
  • 1/6

2009: स्टीफेनिया फर्नांडीज़

नई-नवेली मिस यूनीवर्स स्टीफेनिया फर्नांडीज़ महज 18 साल की हैं. स्टीफेनिया पढ़ने और अंतरराष्‍ट्रीय संबंधों में बेहद रुचि रखती हैं.

खूबसूरती का घर है वेनेजुएला
  • 2/6

2008: डायना मेंडोजा

डायना मेंडोजा सन् 2008 में मिस यूनीवर्स बनीं थीं. डायना वेनेजुएला की नामी-गिरामी मॉडल हैं.

खूबसूरती का घर है वेनेजुएला
  • 3/6

1996: योजफ अलिशिया मकाडो फजारडो

अभिनेत्री और गायिका योजफ अलिशिया मकाडो फजारडो ने 1995 में मिस यूनीवर्स के खिताब को अपने नाम किया.

Advertisement
खूबसूरती का घर है वेनेजुएला
  • 4/6

1986 : बारबरा परेज हर्नांडिज

बारबरा परेज हर्नांडिज टीवी होस्‍ट, बिजनेसवुमेन, पर्यटन मंत्री और 1986 में बनने वाली वेनेजुएला की तीसरी मिस यूनीवर्स हैं. उन्‍होंने 21 जुलाई 1986 को मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया था.

खूबसूरती का घर है वेनेजुएला
  • 5/6

1981: आईरेन सेइज

आईरेन सेइज 1981 में मिस यूनीवर्स बनीं थीं. उस समय इनकी उम्र महज 19 साल थी. सेइज भूतपूर्व राजनीतिज्ञ भी हैं.

खूबसूरती का घर है वेनेजुएला
  • 6/6

खूबसूरत युवतियों का घर है वेनेजुएला.  विश्‍व में किसी और देश की तुलना में वेनेजुएला ने सर्वाधिक सौंदर्य प्रतियोगिताओं को अपने नाम किया है.  आइए, वेनेजुएला की विश्‍व सुंदरियों पर डालते हैं एक नजर.

(इस तस्‍वीर में)

1979: मार्टिजा सायलेरो

मिस वेनेजुएला मार्टिजा सायलेरो 1979 में  देश की पहली मिस यूनीवर्स थीं. उन्‍हानें मेक्सिकन टेनिस खिलाड़ी रॉल रामीरेज से शादी की है और वे 1981 से मेक्सिको में ही रह रही हैं.

Advertisement
Advertisement