गुरुवार सुबह बॉलीवुड एक्ट्रेस रीमा लागू का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. इस खबर के बाद इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. रीमा की उम्र 59 साल की थी.
रीमा लागू टीवी सीरियल ‘नामकरण’ में दयावंती मेहता के किरदार में नजर आ रही थीं. 15 मई को ही शो के लिए एक नया प्रोमो शूट किया गया था. इतना ही नहीं बुधवार शाम सात बजे तक वह शो के लिए शूटिंग कर रही थीं.
कुछ दिन पहले ही शो में उनकी बहू का किरदार निभा रहीं एक्ट्रेस शयांतनी घोष ने उनके साथ की फोटो अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर की थी.
स्टार प्लस के शो नामकरण में इन दिनों दयावंती मेहता की पोती अवनी की शादी का जश्न चल रहा है.
खबरें हैं कि शो के निर्माताओं ने फिलहाल शो की शूटिंग रद्द कर दी है.
बता दें कि रीमा लागू बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के लिए चार बार फिल्मफेयर अवॉर्ड जीत चुकी थीं.