बॉलीवुड एक्ट्रेस रीमा लागू का निधन 59 साल की उम्र में हो गया. रीमा का
जन्म 1958 में मुंबई में हुआ था. बॉलीवुड में रीमा अकसर संस्कारी मां का किरदार निभाती हुई दिखाई दी
हैं, जो कि अपने बच्चों पर खूब प्रेम लुटाती और उन्हें समाजिक
कर्तव्य सिखाती है. रीमा ने सलमान खान और शाहरुख खान जैसे बड़े अभिनेताओं
की मां का किरदार निभाया है. रीमा सलमान के साथ करीब 11 फिल्में
कर चुकी हैं. सलमान अपनी पर्दे की मां को को श्रद्धांजलि देने नहीं जा सके क्योंकि वह इस समय दुबई में अपनी आने वाली फिल्म टाइगर जिंदा है की शूटिंग कर रहे हैं.