scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

हिट रोमांटिक फिल्मों का दूसरा नाम यश चोपड़ा...

हिट रोमांटिक फिल्मों का दूसरा नाम यश चोपड़ा...
  • 1/53
रोमांस को पर्दे पर बड़ी संजीदगी और शालीनता के साथ रखने वाले यशराज चोपड़ा जोखिम उठाने और कुछ हटकर करने के लिए भी जाने जाते रहे हैं. यश राज बैनर अब भी है, पर यश चोपड़ा नहीं हैं. आज यश चोपड़ा का बर्थडे है.
हिट रोमांटिक फिल्मों का दूसरा नाम यश चोपड़ा...
  • 2/53
फिल्‍मकार यशराज चोपड़ा ने अपने बड़े भाई से अलग होते हुए यशराज फिल्‍म्‍स की स्‍थापना की. यशराज ने खुद के बैनर तले पहली फिल्‍म 'दाग 'बनाई, जो सनफ्लॉवर से प्रेरित थी.
हिट रोमांटिक फिल्मों का दूसरा नाम यश चोपड़ा...
  • 3/53
यश चोपड़ा के गुजर जाने के बाद उनके फैन्स और बॉलीवुड के लिए ये यकीन करना मुशकिल हो गया कि अब कभी 'सिलसिला', 'कभी कभी', 'दिल तो पागल है' और 'वीर जारा' जैसी फिल्में देखने को नहीं मिलेंगी.
Advertisement
हिट रोमांटिक फिल्मों का दूसरा नाम यश चोपड़ा...
  • 4/53
किसी भी कला की यही खूबसूरती है, चाहे कलाकार इस दुनिया को छोड़ चला जाए लेकिन उसके काम को हमेशा याद किया जाता है.
हिट रोमांटिक फिल्मों का दूसरा नाम यश चोपड़ा...
  • 5/53
1959 में आई धूल का फूल उनकी पहली फिल्म थी. साठ के दशक में यश चोपड़ा की फिल्मों ने जबर्दस्त धूम मचाई.
हिट रोमांटिक फिल्मों का दूसरा नाम यश चोपड़ा...
  • 6/53
यश चोपड़ा का जन्म लाहौर में हुआ था. उन्होंने आई एस जौहर के असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में फिल्मी करिअर की शुरुआत की थी.
हिट रोमांटिक फिल्मों का दूसरा नाम यश चोपड़ा...
  • 7/53
1975 में उनकी फिल्म दीवार ने अमिताभ बच्चन को एंग्री यंग मैन की छवि दी तो अगले ही साल कभी-कभी से बिग बी रोमांटिक नायक के रूप में नजर आए.
हिट रोमांटिक फिल्मों का दूसरा नाम यश चोपड़ा...
  • 8/53
उनकी फिल्म वक्त ने बॉलीवुड में मल्टी स्टारर फिल्म की नींव डाली.
हिट रोमांटिक फिल्मों का दूसरा नाम यश चोपड़ा...
  • 9/53
'त्रिशूल', 'सिलसिला', 'मशाल', 'विजय', 'लम्हें', 'डर', 'दिल तो पागल है', यश चोपड़ा की हिट फिल्मों की फेहरिस्त काफी लंबी है.
Advertisement
हिट रोमांटिक फिल्मों का दूसरा नाम यश चोपड़ा...
  • 10/53
उन्होंने एलान किया था ये उनकी आखिरी फिल्म होगी. इसके बाद वो रिटायर हो जाएंगे.
हिट रोमांटिक फिल्मों का दूसरा नाम यश चोपड़ा...
  • 11/53
फिलहाल वो अपनी फिल्म 'जब तक है जान' के लिए काम कर रहे थे.
हिट रोमांटिक फिल्मों का दूसरा नाम यश चोपड़ा...
  • 12/53
लंबे फिल्मी करिअर में यश चोपड़ा को कई पुरस्कार मिले, जिनमें छह राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और ग्यारह फिल्म फेयर अवार्ड्स शामिल हैं.
हिट रोमांटिक फिल्मों का दूसरा नाम यश चोपड़ा...
  • 13/53
उन्होंने देश की सबसे बड़ी प्रोडक्शन कंपनी यश राज फिल्म की स्थापना की थी.
हिट रोमांटिक फिल्मों का दूसरा नाम यश चोपड़ा...
  • 14/53
यश चोपड़ा के परिवार में पत्नी पामेला चोपड़ा एवं दो लड़के आदित्य एवं उदय हैं.
हिट रोमांटिक फिल्मों का दूसरा नाम यश चोपड़ा...
  • 15/53
चार फिल्म फेयर अवार्ड तो उन्हें बेस्ट डायरेक्टर के लिए मिले.
Advertisement
हिट रोमांटिक फिल्मों का दूसरा नाम यश चोपड़ा...
  • 16/53
स्वास्थ्य खराब होने के कारण फिल्म की शूटिंग के कुछ हिस्सों की शूटिंग को रोक दिया गया था.
हिट रोमांटिक फिल्मों का दूसरा नाम यश चोपड़ा...
  • 17/53
यश चोपड़ा 'जब तक है जान' की शूटिंग में व्यस्त थे.
हिट रोमांटिक फिल्मों का दूसरा नाम यश चोपड़ा...
  • 18/53
यश चोपड़ा के निधन के बाद ट्विटर पर कई लोगों ने ट्वीट करके उन्हें श्रद्धांजलि दी है.
हिट रोमांटिक फिल्मों का दूसरा नाम यश चोपड़ा...
  • 19/53
उन्होंने इस फिल्म के साथ ही फिल्म निर्माण से संन्यास की घोषणा कर दी थी.
हिट रोमांटिक फिल्मों का दूसरा नाम यश चोपड़ा...
  • 20/53
यश चोपड़ा ने कुछ दिन पहले अपना 80वां जन्‍मदिन सेलिब्रेट करने हुए अपनी रिटायरमेंट का एलान कर सभी को हैरान कर दिया था.
हिट रोमांटिक फिल्मों का दूसरा नाम यश चोपड़ा...
  • 21/53
महेश भट्ट, अनुराग कश्यप, मधुर भंडारकर, बोमन इरानी समेत फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई लोगों ने दुख जाहिर किया है.
Advertisement
हिट रोमांटिक फिल्मों का दूसरा नाम यश चोपड़ा...
  • 22/53
उन्होंने कहा था कि 'जब तक है जान' उनकी बतौर डायरेक्टर आखिरी फिल्म होगी.
हिट रोमांटिक फिल्मों का दूसरा नाम यश चोपड़ा...
  • 23/53
लेकिन इस फिल्म के रिलीज होने के पहले ही वह इस दुनिया को छोड़कर चले गए.
हिट रोमांटिक फिल्मों का दूसरा नाम यश चोपड़ा...
  • 24/53
यह फिल्म 13 नवंबर को रिलीज होने जा रही है.
हिट रोमांटिक फिल्मों का दूसरा नाम यश चोपड़ा...
  • 25/53
'त्रिशूल', 'सिलसिला', 'मशाल', 'विजय', 'लम्हें', 'डर', 'दिल तो पागल है', यश चोपड़ा की हिट फिल्मों की फेहरिस्त काफी लंबी है.
हिट रोमांटिक फिल्मों का दूसरा नाम यश चोपड़ा...
  • 26/53
जाने-माने भारतीय फिल्म निर्माता और निर्देशक यश चोपड़ा का जन्म 27 सितंबर, 1932 को ब्रिटिशकालीन भारत के लाहौर में हुआ.
हिट रोमांटिक फिल्मों का दूसरा नाम यश चोपड़ा...
  • 27/53
उन्होंने देश की सबसे बड़ी प्रोडक्शन कंपनी यश राज फिल्म की स्थापना की थी.
Advertisement
हिट रोमांटिक फिल्मों का दूसरा नाम यश चोपड़ा...
  • 28/53
'वक्त', 'दीवार', 'कभी-कभी', 'सिलसिला', 'लम्हें', 'चांदनी', 'डर', 'दिल तो पागल है', 'वीर-ज़ारा' जैसी उनकी फिल्मों ने बॉलीवुड में अपनी जबरदस्त छाप छोड़ीं.
हिट रोमांटिक फिल्मों का दूसरा नाम यश चोपड़ा...
  • 29/53
लंबे फिल्मी करिअर में यश चोपड़ा को कई पुरस्कार मिले, जिनमें छह राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और ग्यारह फिल्म फेयर अवार्ड्स शामिल हैं.
हिट रोमांटिक फिल्मों का दूसरा नाम यश चोपड़ा...
  • 30/53
यश चोपड़ा 'यश राज फिल्म्स' के संस्थापक हैं.
हिट रोमांटिक फिल्मों का दूसरा नाम यश चोपड़ा...
  • 31/53
अपनी बेहतरीन फिल्मों से यश चोपड़ा ने विदेशों से भी कई प्रतिष्ठित अवॉर्ड हासिल किए.
हिट रोमांटिक फिल्मों का दूसरा नाम यश चोपड़ा...
  • 32/53
2005 में यश चोपड़ा को भारत सरकार ने पद्म भूषण का पुरस्कार दिया.
हिट रोमांटिक फिल्मों का दूसरा नाम यश चोपड़ा...
  • 33/53
फिल्म 'चांदनी' ने श्रीदेवी को जबरदस्त कामयाबी दिलायी.
Advertisement
हिट रोमांटिक फिल्मों का दूसरा नाम यश चोपड़ा...
  • 34/53
हेमा मालिनी, श्रीदेवी, माधुरी दीक्षित, जूही चावला आदि अभिनेत्रियों ने उन्हीं की फिल्मों में काम करके बॉलीवुड में शानदार यश कमाया.
हिट रोमांटिक फिल्मों का दूसरा नाम यश चोपड़ा...
  • 35/53
शशि कपूर, अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान की कामयाबी में यश चोपड़ा की फिल्मों ने अहम भूमिका निभाई.
हिट रोमांटिक फिल्मों का दूसरा नाम यश चोपड़ा...
  • 36/53
2007 में आई फिल्म 'चक दे इंडिया' के निर्माता यश चोपड़ा ही थे.  ये फिल्म कुछ इस तरह दिल में उतरी थी कि इसकी सफलता के बाद देश की हॉकी टीम ने बेहद अच्छा प्रदर्शन किया था.
हिट रोमांटिक फिल्मों का दूसरा नाम यश चोपड़ा...
  • 37/53
अपनी 'मोहब्बतें', 'वीर-जारा', 'बंटी और बबली', 'फना', 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे', 'दिल तो पागल है', जैसी तमाम फिल्मों से उन्होंने बहुत लंबे समय तक युवाओं के दिल पर राज किया.
हिट रोमांटिक फिल्मों का दूसरा नाम यश चोपड़ा...
  • 38/53
'वक्त' के निर्देशन के बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और कामयाबी की राह पर अग्रसर होते चले गए.
हिट रोमांटिक फिल्मों का दूसरा नाम यश चोपड़ा...
  • 39/53
बी.आर. चोपड़ा ने उन्हें अपना सेकेंड असिस्टेंट बना लिया. वे तीन फिल्मों 'एक ही रास्ता', 'साधना' और 'नया दौर' के सहायक निर्देशक रहे.
Advertisement
हिट रोमांटिक फिल्मों का दूसरा नाम यश चोपड़ा...
  • 40/53
उस वक्त उनके भाई बी.आर.चोपड़ा फिल्म निर्माण में जुटे थे. यश आगे की पढ़ाई के लिए लंदन जाने वाले थे.
हिट रोमांटिक फिल्मों का दूसरा नाम यश चोपड़ा...
  • 41/53
कुछेक लोगों को ये बात मालूम होगी कि यश जब पहली बार मुंबई आए तो वो कोई फिल्म निर्देशक बनने नहीं बल्कि इंजीनियर बनान चाहते थे.
हिट रोमांटिक फिल्मों का दूसरा नाम यश चोपड़ा...
  • 42/53

फिल्म 'दाग' के जरिए उन्होंने 1973 में फिल्म निर्माण के क्षेत्र में कदम रखा था. इस फिल्म में राजेश खन्ना, शर्मिला टैगोर और राखी ने काम किया था.

हिट रोमांटिक फिल्मों का दूसरा नाम यश चोपड़ा...
  • 43/53
उनकी फिल्म 'धूल का फूल', 'वक्त', 'दाग', 'दीवार', 'त्रिशूल', 'सिलसिला' जैसी फिल्मों में रिश्तों और रोमांस को बेहद खूबसूरती से दिखाया गया.
हिट रोमांटिक फिल्मों का दूसरा नाम यश चोपड़ा...
  • 44/53
यश चोपड़ा ने रोमांस को एक जादूगर की तरह फिल्मी पर्दें पर उतारा और एक के बाद एक कई हिट फिल्में दीं.
हिट रोमांटिक फिल्मों का दूसरा नाम यश चोपड़ा...
  • 45/53
उनके पुत्र आदित्य चोपड़ा बॉलीवुड के जाने-माने निर्देशक और निर्माता हैं. और उदय चोपड़ा अभिनेता हैं.
Advertisement
हिट रोमांटिक फिल्मों का दूसरा नाम यश चोपड़ा...
  • 46/53
यश चोपड़ा के दो बटे हैं- आदित्य चोपड़ा और उदय चोपड़ा.
हिट रोमांटिक फिल्मों का दूसरा नाम यश चोपड़ा...
  • 47/53
यश चोपड़ा ने अपनी पिछली चार फिल्म डर, दिल तो पागल है, वीर जारा और जब तक है जान शाहरुख को लेकर ही बनाई है.
हिट रोमांटिक फिल्मों का दूसरा नाम यश चोपड़ा...
  • 48/53
फिल्म निर्माता करण जौहर का कहाना है कि यश चोपड़ा की फिल्म 'जब तक है जान' इस साल की सर्वाधिक विशिष्ट फिल्म होने वाली है क्योंकि हो सकता है कि यह उनकी अंतिम फिल्म हो.
हिट रोमांटिक फिल्मों का दूसरा नाम यश चोपड़ा...
  • 49/53
उनकी फिल्म 'जब तक है जान' इस दिवाली पर रिलीज होने वाली है.
हिट रोमांटिक फिल्मों का दूसरा नाम यश चोपड़ा...
  • 50/53
यश चोपड़ा ने शाहरुख खान के साथ मिलकर अपनी फिल्मों के जरिए रोमांस को युवाओं के दिल में उतारा और हिंदी सिनेमा को कई हिट फिल्में दीं.
हिट रोमांटिक फिल्मों का दूसरा नाम यश चोपड़ा...
  • 51/53
2001 में उन्हें सिनेमा के प्रतिष्ठित पुरस्कार दादासाहब फाल्के से नवाजा गया.
Advertisement
हिट रोमांटिक फिल्मों का दूसरा नाम यश चोपड़ा...
  • 52/53
इसके अलावा उन्हें पांच बार सर्वश्रेष्ठ फिल्म का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिल चुका है.
हिट रोमांटिक फिल्मों का दूसरा नाम यश चोपड़ा...
  • 53/53
यश चोपड़ा को पांच बार बेस्ट डायरेक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिल चुका है.
Advertisement
Advertisement