scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

सुपरस्टार था ये एक्टर, कभी अमिताभ-धर्मेन्द्र से ज्यादा थी कमाई

सुपरस्टार था ये एक्टर, कभी अमिताभ-धर्मेन्द्र से ज्यादा थी कमाई
  • 1/10
महमूद का जन्म 29 सितंबर, 1932 को हुआ था. 'पड़ोसन', 'कुंवारा बाप' जैसी फिल्मों में लोगों ने उन्हें बहुत पसंद किया था.
सुपरस्टार था ये एक्टर, कभी अमिताभ-धर्मेन्द्र से ज्यादा थी कमाई
  • 2/10
फिल्मों में आने से पहले उनके घर की हालत बहुत खराब थी. घर चलाने के लिए वो अंडे बेचने से लेकर टैक्सी चलाने तक का काम करते थे.
सुपरस्टार था ये एक्टर, कभी अमिताभ-धर्मेन्द्र से ज्यादा थी कमाई
  • 3/10
उन्होंने मीना कुमारी की बहन मधु से पहली शादी की थी, जिससे उनके चार बच्चे हुए. उसके बाद उन्होंने ट्रेसी अली से दूसरी शादी की थी.
Advertisement
सुपरस्टार था ये एक्टर, कभी अमिताभ-धर्मेन्द्र से ज्यादा थी कमाई
  • 4/10
महमूद ने लगभग 300 फिल्मों में बतौर कॉमेडियन काम किया था. फिल्म के पोस्टर पर हीरो के साथ उनकी तस्वीर भी होती थी. फिल्मों को हिट कराने का वो हिट फॉर्मूला थे.
सुपरस्टार था ये एक्टर, कभी अमिताभ-धर्मेन्द्र से ज्यादा थी कमाई
  • 5/10
महमूद के बारे में कहा जाता है कि वो कभी किसी सीन की रिहर्सल नहीं करते थे.
सुपरस्टार था ये एक्टर, कभी अमिताभ-धर्मेन्द्र से ज्यादा थी कमाई
  • 6/10
महमूद अपने समय के सुपरस्टार थे. उस जमाने में उन्हें अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, जीतेंद्र से भी ज्यादा फीस मिलती थी.
सुपरस्टार था ये एक्टर, कभी अमिताभ-धर्मेन्द्र से ज्यादा थी कमाई
  • 7/10
महमूद अपनी शाही लाइफस्टाइल के लिए जाने जाते थे. कहा जाता है कि एक समय में उनके पास 24 कार थी.
सुपरस्टार था ये एक्टर, कभी अमिताभ-धर्मेन्द्र से ज्यादा थी कमाई
  • 8/10
महमूद इतनी शानदार एक्टिंग करते थे कि अमिताभ, धर्मेंद्र जैसे सुपरस्टार उनसे डरते थे.
सुपरस्टार था ये एक्टर, कभी अमिताभ-धर्मेन्द्र से ज्यादा थी कमाई
  • 9/10
उनके बेटे ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो लोगों को देख कर बता देते थे कि उनका भविष्य कैसा होने वाला है.
Advertisement
सुपरस्टार था ये एक्टर, कभी अमिताभ-धर्मेन्द्र से ज्यादा थी कमाई
  • 10/10
महमूद अपने अंतिम समय में अमेरिका में चले गए थे. 23 जुलाई 2004 को उनका निधन हो गया था.

Advertisement
Advertisement