अमेरिकन मॉडल चैनल इमान का आज जन्मदिन है. चैनल इमान का जन्म 1 दिसंबर 1990 को जॉर्जिया के एटलांटा में हुआ. लेकिन चैनल लॉस एंजेलिस में पली बढ़ी.
महज 13 साल की उम्र में ही इमान ने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा. लॉस एंजलिस में इमान ने फोर्ड मॉडल्स के साथ मॉडलिंग की. 2006 में इमान न्यूयॉर्क चली गर्इं और
वहां उन्होंने 'फोर्ड्स सुपरमॉडल ऑफ वर्ल्ड कंटेस्ट' में तिसरा स्थान जीता.
2007 में इमान को 'टीन वॉग' मैगजीन के कवर पेज के लिए चुना गया.
साल 2009, 2010 और 2011 तक इमान ने फेमस ब्रांड विक्टोरिया सिक्रेट के फैशन शो में रैंप वॉक किया. जिसके चलते 2010 में वह विक्टोरिया सीक्रेट एंजल बन गईं.
यूएस की फेमस मैगजीन हार्पर बाजार की कवर पेज गर्ल बनी चैनल इमान.
अमेरिकन इंटरनेशनल कंपनी इंटेल की और से बनाए गए XBOX नाम के वीडियो गेम को इमान पर फिल्माया गया है.
GAP, DKNY और कई जाने माने बड़े ब्रांड्स का चेहरा बनी इमान मॉडलिंग के अलावा टीवी इंडस्ट्री में भी एक्टिव रहीं. इमान ने एमटीवी के 'हाउस ऑफ स्टाइल' शो के लिए काम किया. इसके अलावा 2009 में 'अमेरिका नेक्स्ट टॉप मॉडल' शो में भी इमान बतौर गेस्ट जज के तौर पर भी शामिल हुर्इं.
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के 2012 के कैंपेन के लिए फंड इकट्ठा करने में अपना सहयोग देने वाली इस मॉडल को ओबामा के साथ एक्ट्रेस जेसिका पार्कर के घर डिनर करने का मौका मिला.
2010 में इमान ने अपनी मां के साथ मिलकर 'द रेड बैग' नाम के क्लोथ बुटीक की शुरुआत की.
2009 में आयोजित 'क्रिशचन डियोर हॉत कोत्योर' फैशन शो में इमान.
इमान की लव लाइफ के बारे बात करें तो इमान अमेरिकन रैपर A$AP रॉकी को डेट कर रही हैं.