scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

विद्या बालन को समझने लगे थे मनहूस, मांग लिया था जन्‍म का समय

विद्या बालन को समझने लगे थे मनहूस, मांग लिया था जन्‍म का समय
  • 1/6
फिल्‍म तुम्‍हारी सुलु में विद्या बालन की अदाकारी काफी सराही जा रही है. लंबे वक्‍त बाद उनकी कोई फिल्‍म इतनी चर्चा में आई है. सुरेश त्रिवेणी निर्देशित इस फ़िल्म में विद्या ने एक गृहिणी का किरदार निभाया है. यह उसके गृहिणी से रेडियो जॉकी बनने की कहानी है. इसी सिलसिले में बीबीसी को दिए एक इंटरव्‍यू में विद्या ने अपने संघर्ष के दिनों को याद किया.
विद्या बालन को समझने लगे थे मनहूस, मांग लिया था जन्‍म का समय
  • 2/6
विद्या बालन ने कहा, मैं जब शुरुआत में फ़िल्मों में संघर्ष कर रही थीं, तब मुझे दक्षिण भारतीय फ़िल्मों के एक्‍टर मोहनलाल के साथ मलयालम फ़िल्म मिली थी. ये फ़िल्म किसी कारण से बंद हो गई और मुझे मनहूस कहा जाने लगा. इसी दौरान एक दक्षिण भारतीय फ़िल्म की कास्टिंग से पहले मेरे जन्म का समय भी मांगा गया था.
विद्या बालन को समझने लगे थे मनहूस, मांग लिया था जन्‍म का समय
  • 3/6
हल्की-फुल्की कॉमेडी वाली इस फिल्म में ज‍हां विद्या का किरदार काफी स्ट्रॉन्ग नजर आ रहा है वहीं इसके डायलॉग्स आपको हंसने पर मजबूर कर देते हैं. जब एक रात सुलु का पति उससे पूछता है कि 'चलो हम मिलकर बिजनेस शुरू करते हैं तो सुलु अपने पति की बात का जवाब देते हुए काफी ह्यूमरस अंदाज में कहती है - 'उसे पार्टनरशिप जमती नहीं है'.
Advertisement
विद्या बालन को समझने लगे थे मनहूस, मांग लिया था जन्‍म का समय
  • 4/6
वहीं जब एक कॉल के दौरान एक लिसनर सुलु से उसका नंबर मांगता है तो वो बड़े ही प्यारे अंदाज में उसे 100 नंबर बताती है. फिल्म में विद्या के कैची डायलॉग्स की भरमार है, ये फिल्म थियटर में हलचल मचा सकती है. नोंकझोंक में सुलु का पति कहता है - तुमसे तो मुंह लगाना ही बेकार है. सुलु जवाब देती है- वैसे भी मुंह लगे बहुत दिन हो गए. 
विद्या बालन को समझने लगे थे मनहूस, मांग लिया था जन्‍म का समय
  • 5/6
कम मेकअप और साड़ी लुक में विद्या को एकदम नेचुरल रखा गया है. वहीं विद्या के पति के रोल में नजरी आ रहे एक्टर मानव कौल भी काफी अच्छी अदाकारी करते नजर आ रहे हैं. एक अनप्रोफेशनल महिला जब रेडियो जॉकी बनती है और वहां पर उसके स्वभाव की वजह से जो गलतियां होती हैं वो कैसे ह्यूमरस में बदल जाती हैं. इसे फिल्म में काफी बाखूबी दिखाया गया है.
विद्या बालन को समझने लगे थे मनहूस, मांग लिया था जन्‍म का समय
  • 6/6
वाइफ के रूप में सुलु के किरदार में विद्या को काफी चिलाआउट पर्सन के तौर पर दिखाया जा रहा है. अपने पति और बच्चे के साथ मस्तमौला अंदाज में रहती सुलु को जब गिफ्ट में प्रेशरकुकर मिलता है तो वो घर की जरूरत को देखते हुए उसे रिप्लेस करके टीवी की मांग करती है.
Advertisement
Advertisement