अपने अलग-अलग किरदारों के लिए जानी जानी वाली विद्या बालन अब आपको अगली फिल्म में जासूसी करती दिखेंगी.
जल्द ही रिलीज हो रही फिल्म 'बॉबी जासूस' में विद्या 12 अलग-अलग लुक में दिखाई देंगी.
विद्या झलक के सेट पर चटक पीले रंग का पटियाला सूट और नारंगी रंग का दुपट्टा पहनकर पहुंची.
सेट पर विद्या और कीकू ने मिलकर लोगों का मनोरंजन किया.
झलक के सेट पर रणवीर शौरी, मनीष पॉल, रेमो डिसूजा, माधुरी दीक्षित और करण जौहर ने साथ में अच्छा समय बिताया.