बॉलीवुड के ग्लैमरस परदे पर बहनों का आना और छाना, नई बात नहीं है. करिश्मा-करीना से लेकर, रिया-राइमा और प्रियंका-परिणिती को देश देख चुका है. पर आज आपको मिलवाते हैं विद्या बालन की कजिन प्रियामणि से.
प्रियामणि वही हैं, जिन्हें आपने शाहरुख और दीपिका की फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' के आइटम सॉन्ग 'वन टू थ्री फोर' में देखा था.
बतौर एक्ट्रेस प्रियामणि की बॉलीवुड में खास पहचान नहीं है. पर साउथ इंडिया के सिनेमा में वह एक जाना-माना नाम हैं.
अगर आपको मणिरत्नम के निर्देशन वाली बॉलीवुड फिल्म 'रावण' याद हो, तो उसमें
प्रियामणि ने अभिषेक बच्चन की बहन का किरदार निभाया था. यह उनकी पहली
हिंदी फिल्म थी.
प्रियामणि साउथ इंडियन सिनेमा में अपने ग्लैमर की वजह से जानी जाती हैं. लेकिन एक्टिंग में भी वह खुद को साबित कर चुकी हैं.
आपको जानकर शायद हैरत हो कि 2006 में तमिल फिल्म 'पारुथीवीरन' के लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड मिला था.
इस फिल्म में उन्होंने गांव की एक लड़की का रोल निभाया था, जिसे काफी पसंद किया गया था.
इसी फिल्म में शानदार एक्टिंग के बाद बॉलीवुड डायरेक्टर्स की नजर भी उन पर पड़ी.
30 साल की प्रियामणि तमिल परिवार में जन्मी और बेंगलुरु में पली-बढ़ीं.
2003 में तेलुगु फिल्म 'एवारे अतागाडू' से उन्होंने करियर शुरू किया.
लेकिन उन्हें स्टारडम मिला फिल्म 'पेल्लैना कोठालो' से, जो सुपरहिट साबित हुई.
एक कार्यक्रम में सनी लियोन के साथ नजर आ रही हैं प्रियामणि (बाएं).
यह तस्वीर प्रियामणि ने अपने ऑफिशियल फेसबुक पेज पर साझा की.
'पारुथीवीरन' में नेशनल अवॉर्ड जिताने वाली एक्टिंग देखने के बाद डायरेक्टर
रामगोपाल वर्मा भी उनके मुरीद हो गए. उन्होंने तीन भाषाओं में बनने वाली
फिल्म 'रक्त चरित्र' के लिए उन्हें साइन किया.
यह थोड़ी पुरानी तस्वीर है. काली साड़ी में प्रियामणि बेहद खूबसूरत दिख रही हैं.
2012 में फिल्म 'चारुलता' में उन्होंने जुड़ी हुए जुड़वा बहनों के रोल में
जान फूंक दी. फिल्म आलोचकों को उनका काम बेहद पसंद आया.
प्रियामणि साउथ इंडिया की दर्जन भर से ज्यादा फिल्में कर चुकी हैं, पर बॉलीवुड में अब भी उन्हें सही मौके का इंतजार है.