कान्स फिल्म फेस्टिवल में शिरकत करने के लिए विद्या बालन ने पारंपरिक परिधान को चुना. कान्स के पहले दिन विद्या सब्यसाची के डिजाइन किए हुए मैरून रंग के लहंगे में पहुंची.
विद्या बालन कान्स में ज्यूरी मेंबर भी हैं. अपने खूबसूरत परिधान के साथ विद्या ने झुमके पहने थे.
कैमरे को पोज देते डायरेक्टर और ज्यूरी प्रेसीडेंट स्टीवन स्पिलबर्ग.
अभिनेत्री और ज्यूरी सदस्य निकोल किडमैन अपने काले रंग के ड्रेस में बेहद खूबसूरत दिखीं.
कैमरे को पोज देती निकोल किडमैन.