scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

शानदार एक्ट्रेस विद्या बालन 'Happy Birthday'

शानदार एक्ट्रेस विद्या बालन 'Happy Birthday'
  • 1/61
बॉलीवुड में अपने दमदार अभिनय का लोहा मनवा चुकी विद्या बालन का जन्म 1 जनवरी 1979 को हुआ था. विद्या बालन को उनके 38वें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं.
शानदार एक्ट्रेस विद्या बालन 'Happy Birthday'
  • 2/61
यूं कहें कि ग्‍लैमर और सादगी के संगम का ही दूसरा नाम विद्या बालन है.
शानदार एक्ट्रेस विद्या बालन 'Happy Birthday'
  • 3/61
विद्या बालन के करियर का सफर बेहद रोचक रहा है.
Advertisement
शानदार एक्ट्रेस विद्या बालन 'Happy Birthday'
  • 4/61
विद्या बालन ने अपने केरियर की शुरुआत म्यूजिक विडियोज और कॉमर्शियल विज्ञापन से की.
शानदार एक्ट्रेस विद्या बालन 'Happy Birthday'
  • 5/61
विद्या बालन ने फ़िल्म के क्षेत्र में बंगाली फ़िल्म भालो थेको ( 2003 ) से अपने करियर की शुरुआत की.
शानदार एक्ट्रेस विद्या बालन 'Happy Birthday'
  • 6/61
इस फिल्‍म के लिए समालोचकों ने उनकी खूब तारीफ की.
शानदार एक्ट्रेस विद्या बालन 'Happy Birthday'
  • 7/61
बाद में विद्या बालन ने हिन्दी फिल्मों में अपना करियर आजमाया.
शानदार एक्ट्रेस विद्या बालन 'Happy Birthday'
  • 8/61
विद्या बालन ने फ़िल्म परिणीता ( 2005 ) से बॉलीवुड में धमाका किया.
शानदार एक्ट्रेस विद्या बालन 'Happy Birthday'
  • 9/61
इस फिल्‍म के लिए विद्या बालन को सर्वश्रेष्ठ उभरती अभिनेत्री के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार से नवाजा गया.
Advertisement
शानदार एक्ट्रेस विद्या बालन 'Happy Birthday'
  • 10/61
विद्या बालन की पहली सफल व्यवसायिक फ़िल्म रही राजकुमार हिरानी की लगे रहो मुन्नाभाई ( 2006 ).
शानदार एक्ट्रेस विद्या बालन 'Happy Birthday'
  • 11/61
इस तरह विद्या बालन ने खुद को एक सफल अभिनेत्री के रूप में स्थापित किया.
शानदार एक्ट्रेस विद्या बालन 'Happy Birthday'
  • 12/61
विद्या बालन का जन्‍म केरल के पलक्कड़ अय्यर परिवार में हुआ.
शानदार एक्ट्रेस विद्या बालन 'Happy Birthday'
  • 13/61
विद्या बालन मुंबई में ही पली-बढ़ी हैं.
शानदार एक्ट्रेस विद्या बालन 'Happy Birthday'
  • 14/61
वे संत जेवियर कालेज से समाजशास्त्र में स्नातक हैं.
शानदार एक्ट्रेस विद्या बालन 'Happy Birthday'
  • 15/61
विद्या बालन ने कई टेलीविजन विज्ञापनों में काम किया.
Advertisement
शानदार एक्ट्रेस विद्या बालन 'Happy Birthday'
  • 16/61
इनमें से अधिकतर विज्ञापनों का निर्देशन प्रदीप सरकार द्बारा किया गया.
शानदार एक्ट्रेस विद्या बालन 'Happy Birthday'
  • 17/61
2003 में विद्या बालन ने बंगाली फ़िल्म भालो थेको में भूमिका निभाई.
शानदार एक्ट्रेस विद्या बालन 'Happy Birthday'
  • 18/61
इसके लिए विद्या बालन को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए आनंदलोक पुरस्कार से कलकत्ता में नवाजा गया.
शानदार एक्ट्रेस विद्या बालन 'Happy Birthday'
  • 19/61
बालन ने हिन्दी फिल्मों में करियर की शुरुआत परिणीता से की, जिसे काफी सराहा गया.
शानदार एक्ट्रेस विद्या बालन 'Happy Birthday'
  • 20/61
हालांकि परिणीता फ़िल्म ज्यादा नहीं चली, परन्तु इस फ़िल्म में उनके अभिनय को काफी सराह गया.
शानदार एक्ट्रेस विद्या बालन 'Happy Birthday'
  • 21/61
विद्या बालन की पहली दो फिल्मों की सफलता के बाद उनके सामने प्रस्‍तावों की झड़ी लग गई.
Advertisement
शानदार एक्ट्रेस विद्या बालन 'Happy Birthday'
  • 22/61
विद्या बालन संजय दत्त के साथ धमाकेदार फ़िल्म लगे रहो मुन्नाभाई में दिखाई दी.
शानदार एक्ट्रेस विद्या बालन 'Happy Birthday'
  • 23/61
एक बार फ़िर विद्या बालन के अभिनय की चर्चा हर ओर सुनाई पड़ी.
शानदार एक्ट्रेस विद्या बालन 'Happy Birthday'
  • 24/61
फिल्मी पंडितों के जुबान पर फिर से विद्या बालन का नाम था.
शानदार एक्ट्रेस विद्या बालन 'Happy Birthday'
  • 25/61
यह उस वर्ष की दूसरी सर्वाधिक सफल फ़िल्म साबित हुई.
शानदार एक्ट्रेस विद्या बालन 'Happy Birthday'
  • 26/61
मणिरत्नम की फ़िल्म गुरु (2007) विद्या बालन की पहली फ़िल्म थी, जिसमें वे एक अपाहिज की भूमिका में थीं.
शानदार एक्ट्रेस विद्या बालन 'Happy Birthday'
  • 27/61
लोगों ने इस फिल्‍म को भी काफी सराहा.
Advertisement
शानदार एक्ट्रेस विद्या बालन 'Happy Birthday'
  • 28/61
गुरु फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया.
शानदार एक्ट्रेस विद्या बालन 'Happy Birthday'
  • 29/61
हे बेबी (2007) और भूल-भूलैया (2007) ने अच्‍छी-खासी कमाई की.
शानदार एक्ट्रेस विद्या बालन 'Happy Birthday'
  • 30/61
विद्या बालन के पिता का नाम पीआर बालन है.
शानदार एक्ट्रेस विद्या बालन 'Happy Birthday'
  • 31/61
विद्या बालन की मां एक गृहणी हैं.
शानदार एक्ट्रेस विद्या बालन 'Happy Birthday'
  • 32/61
विद्या बालन की एक बड़ी बहन भी हैं, जिसका नाम प्रिया है.
शानदार एक्ट्रेस विद्या बालन 'Happy Birthday'
  • 33/61
विद्या बालन को ईश्‍वर के प्रति गहरी निष्‍ठा है.
Advertisement
शानदार एक्ट्रेस विद्या बालन 'Happy Birthday'
  • 34/61
विद्या बालन का नाम कई बार अभिनेताओं से जोड़ने का प्रयास किया गया, पर विद्या ने इन बातों का खंडन किया है.
शानदार एक्ट्रेस विद्या बालन 'Happy Birthday'
  • 35/61
बंगाली फिल्म के जरिए अपना कैरियर शुरू करने वाली विद्या बालन का बंगाल से गहरा रिश्ता है.
शानदार एक्ट्रेस विद्या बालन 'Happy Birthday'
  • 36/61
विद्या बालन कोलकाता को अपना दूसरा घर मानती हैं.
शानदार एक्ट्रेस विद्या बालन 'Happy Birthday'
  • 37/61
केरल में जन्मी इस अभिनेत्री के लिए बंगाल से गहरा लगाव अभी तक एक रहस्य का विषय बना हुआ है.
शानदार एक्ट्रेस विद्या बालन 'Happy Birthday'
  • 38/61
विद्या ने कहा कि उन्‍होंने अब यह समझने का प्रयास करना भी बंद कर दिया है.
शानदार एक्ट्रेस विद्या बालन 'Happy Birthday'
  • 39/61
विद्या ने कहा, 'मैं यह स्वीकार करती हूं कि एक रिश्ता है. मेरी मां कहती है कि बंगाल से मेरा पूर्व जन्म का कोई रिश्ता हो सकता है, क्योंकि मैं ऐसे किसी व्यक्ति को नहीं जानती हूं जिसे बंगाल से इतना प्यार हो.'
Advertisement
शानदार एक्ट्रेस विद्या बालन 'Happy Birthday'
  • 40/61
विद्या बालन ने कहा, 'मुझसे जो व्यक्ति शादी करेगा, उसे कोलकाता से भी प्यार करना होगा.'
शानदार एक्ट्रेस विद्या बालन 'Happy Birthday'
  • 41/61
बंगाल से संबंधित कुछ भी, चाहे वह फिल्म, खाना, भाषा, संस्कृति, फैशन और गीत हो सभी से 33 वर्षीय विद्या का गहरा लगाव है.
शानदार एक्ट्रेस विद्या बालन 'Happy Birthday'
  • 42/61
ऐसा कहा जाता है कि विद्या बालन एक किस्म के डिसऑर्डर से ग्रस्त हैं.
शानदार एक्ट्रेस विद्या बालन 'Happy Birthday'
  • 43/61
इसके बारे में कुछ नजदीकी लोगों को छोड़ दें, तो और किसी को मालूम नहीं है.
शानदार एक्ट्रेस विद्या बालन 'Happy Birthday'
  • 44/61
हालांकि विद्या और उनके शुभचिंतकों के लिए यह डिसऑर्डर खास चिंता का विषय नहीं है.
शानदार एक्ट्रेस विद्या बालन 'Happy Birthday'
  • 45/61
इसे ऑबसेसिव कंपल्सिव डिसऑर्डर कहा जाता है, जिसके तहत विद्या साफ-सफाई को लेकर हद दर्जे तक सजग हो गई हैं.
Advertisement
शानदार एक्ट्रेस विद्या बालन 'Happy Birthday'
  • 46/61

शानदार एक्ट्रेस विद्या बालन 'Happy Birthday'
  • 47/61
विद्या साफ-सफाई को लेकर हद दर्जे की जुनूनी हो गई हैं.
शानदार एक्ट्रेस विद्या बालन 'Happy Birthday'
  • 48/61
उनका घर स्वच्छता का प्रतीक बन कर रह गया है.
शानदार एक्ट्रेस विद्या बालन 'Happy Birthday'
  • 49/61
जहां कहीं भी उन्हें धूल का जरा सा अंदेशा होता है, वह उसे साफ करने में जुट जाती हैं.
शानदार एक्ट्रेस विद्या बालन 'Happy Birthday'
  • 50/61
सिर्फ सजावटी वस्तुएं ही नहीं, विद्या को अखबार तक सलीके से रखने की आदत पड़ गई है.
शानदार एक्ट्रेस विद्या बालन 'Happy Birthday'
  • 51/61
घर तो छोड़िए उनकी वैनिटी वैन भी चमकती रहती है. इस लिहाज से कह सकते हैं कि विद्या स्वच्छता बनाए रखने की मुहिम की ब्रांड एंबेसडर बनने लायक हैं.
Advertisement
शानदार एक्ट्रेस विद्या बालन 'Happy Birthday'
  • 52/61
चर्चित सीरियल हम पांच में राधिका नाम की किरदार निभाने वाली बालन का कहना है कि मुझे यह शो बहुत पसंद था.
शानदार एक्ट्रेस विद्या बालन 'Happy Birthday'
  • 53/61
एक्ट्रेस विद्या बालन को अब आप 'डॉक्टर विद्या बालन' भी कह सकते हैं क्योंकि उन्हें 'राय यूनिवर्सिटी' की ओर से सिनेमा और देश में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दिए जाने पर डॉक्टरेट की उपाधि से नवाजा गया है.
शानदार एक्ट्रेस विद्या बालन 'Happy Birthday'
  • 54/61
परिणिता फिल्‍म के लिए विद्या बालन को 2006 में फिल्‍मफेयर का सर्वश्रेष्‍ठ नवोदित अभिनेत्री का पुरस्‍कार मिला था. इसी फिल्‍म के लिए अभिनेत्री को सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेत्री के लिए नामांकित किया गया था.
शानदार एक्ट्रेस विद्या बालन 'Happy Birthday'
  • 55/61
नसीरुद्दीन शाह और अरशद वारसी के साथ उनकी अगली फिल्‍म इशिक्‍या आने वाली है. इसके बाद विभू पुरी निर्देशित चेनाब गांधी में विद्या बालन दिखेंगी.
शानदार एक्ट्रेस विद्या बालन 'Happy Birthday'
  • 56/61
मैं जैसी हूं मुझे वैसा रहना पसंद है. भारतीय होने पर मुझे गर्व है. मुझे भारतीय कपड़े भी खूब पसंद है.
शानदार एक्ट्रेस विद्या बालन 'Happy Birthday'
  • 57/61
शाकाहार विद्या अपने दिन की शुरुआत पपीता खाकर करती हैं. नाश्‍ते में वह हल्‍का चना और दोपहर में दाल, सब्‍जी और रोटी खाना पसंद करती हैं. रात के खाने में वह सब्‍जी के साथ सलाद खाती हैं.
Advertisement
शानदार एक्ट्रेस विद्या बालन 'Happy Birthday'
  • 58/61
परिणिता जैसी हिट फिल्‍म देने वाली इस अभिनेत्री का कहना है कि पहले मुझे अपने कपड़ों और वजन को लेकर फिक्र होती थी लेकिन अब मैं इन बातों पर ध्‍यान नहीं देती हूं.
शानदार एक्ट्रेस विद्या बालन 'Happy Birthday'
  • 59/61
विद्या का कहना है कि शादी, जो संस्‍था है उसमें उनका गहरा विश्‍वास है और अपनी शादी के लिए उन्‍होंने काफी कुछ प्‍लान भी किया हुआ है.
शानदार एक्ट्रेस विद्या बालन 'Happy Birthday'
  • 60/61
चर्चित सीरियल हम पांच से अभिनय की शुरुआत करने वाली इस शोख अदाकारा ने कॉलेज में उपस्थिति कम होने डर से सीरियल में काम करना बंद कर दिया.
शानदार एक्ट्रेस विद्या बालन 'Happy Birthday'
  • 61/61
अपनी सादगी और सुंदरता के लिए मशहूर विद्या बालन ने माधुरी दीक्षित को तेजाब फिल्‍म के एक-दो-तीन गाने में नाचते हुए देखा था तो वह सातवीं क्‍लास में पढ़ती थी.
Advertisement
Advertisement