'The New Age Action Hero of Bollywood' के नाम से मशहूर विद्युत जामवाल ने फिल्म 'फोर्स' से बॉलीवुड में एंट्री ली थी.
यह तस्वीर विद्युत की Gq India magazine की है. इसमें मूछों और हैट के लुक में तो वह पहचान में भी नहीं आ रहे हैं!
विद्युत को फोटोशूट्स का काफी शौक है. यह तस्वीर उनकी लॉस एंजिलस की है.
गोवा के इस फोटोशूट में विद्युत फॉर्मल लुक में नजर आ रहे है. इंस्टाग्राम पर पोस्ट हुई इस तस्वीर पर विद्युत ने '50 Shades of Blue' का कैप्शन भी दिया हुआ है.
विद्युत को घूमने का बहुत शौक है. वह अब तक 25 से ज्यादा देशों में घूम चुके है. और बहुत से देशों में लाइव एक्शन शो भी किए हैं.
हाल ही में विद्युत अपनी आने वाली फिल्म 'कमांडो 2' की शूटिंग में व्यस्त हैं. 'कमांडो 2' इस साल की 3 मार्च को रिलीज होने वाली है.
विद्युत जामवाल मार्शल आर्ट्स एक्सपर्ट भी हैं.वह बहुत बार अपनी इस कला की वजह से सम्मानित भी हुए हैं.
विद्युत ने बॉलीवुड फिल्मों के अलावा तमिल और तेलगू फिल्मों में भी काम किया हैं.
विद्युत का यह इंटेेेंस लुक आपको कैसा लगा!