दिवंगत म्यूजिक कंपोजर आदेश श्रीवास्तव की पत्नी विजेयता पंडित काफी मुश्किल दौर से गुजर रही हैं. हाल ही में उन्होंने फिल्म मेकर रामानंद सागर के बेटे मोती सागर के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज करया है.
विजेयता 1980 में आई फिल्म 'लव स्टोरी' की 'पिंकी' का रोल निभाया था. विजेयता के पति आदेश की साल 2015 में कैंसर के कारण मौत हो गई थी. विजेयता म्युजिक डायरेक्टर जतिन-ललित की बहन हैं.
एक इंटरव्यू में विजेयता कहती हैं कि ये मेरी फैमली के लिए बहुत मुश्किल दौर है. आदेश मेरे लिए जो छोड़ गए हैं उसी में गुजारा कर रहे हैं. हमने अपनी कार तक बेच दी है.
दरअसल आदेश, मोती से एक बंगला खरीदना चाहते थे. इसके लिए उन्हें 1.65 करोड़
रुपए दिए गए थे. लेकिन आदेश बीमार पड़ गए. उनके निधन के बाद ये डील टल गई.
यही नहीं विजेयता के मुताबिक उन्हें आदेश का म्यूजिक रूम भी किराए पर देना पड़ा है. विजेयता एक्ट्रेस के साथ एक पॉपुलर सिंगर भी रही हैं.
मोती सागर पर आरोप लगाते हुए विजेयता कहती हैं कि मोती सागर को एक बंगला
खरीदने के लिए आदेश ने 1.65 करोड़ रुपए दिए थे. लेकिन अब वो उसे नहीं लौटा
रहे हैं. उन्होंने मोती सागर को लीगल नोटिस भी दिया है.
विजेयता कहती हैं कि मैं अपने पैसे वापस लेकर रहूंगी. मैं सिर्फ अपने पति के पैसे मांग रही हूं. आदेश उस समय कोमा में थे. तब मेरे बेटे अवितेश ने मोती सागर से पैसे मांगे थे. लेकिन उन्होंने देने से मना कर दिया.
आदेश बीमार थे तब भी उन्होंने मोती सागर को कई बार फोन भी किया लेकिन उन्होंने एक बार भी फोन नहीं उठाया.'
वहीं मोती सागर का कहना है कि आदेश श्रीवास्तव ने दो साल पहले उनसे 2.28 करोड़ रुपए उधार लिए थे. अब ऐसे में वो पैसे नहीं लौटाना चाहते.
हालांकि विजेयता ने आदेश के पैसे उधार लेने वाली बात को भी गलत बताया. उन्होंने कहा कि जब आदेश बीमार थे तब रेमो डिसूजा ने 10 लाख रुपये और शान ने 3 लाख रुपये वापस किए थे. इसी से मैंने आदेश का इलाज करवाया.