इसके बाद विकास ने एक लाइव वीडियो में अपना सच लोगों के सामने रखा. उन्होंने बताया कि कैसे प्रियांक शर्मा ने उनके शो क्लास ऑफ 2020 को खराब करने की कोशिश की और उनके खिलाफ डिसलाइक्स खरीदे. साथ ही ये भी बताया कि कैसे प्रियांक और पार्थ ने मिलकर उन्हें फंसाया.
विकास ने उस समय के बारे में भी बात की जब प्रियांक उनके साथ शो में काम करते थे और उन्होंने शूटिंग पर आना बंद कर दिया था. विकास ने ये भी बताया कि कैसे प्रियांक ने अपने पैर की चोट और उसके ऑपरेशन का बहाना बनाकर काम करना बंद किया था और वो कितना बड़ा झूठ था. साथ में उन्होंने प्रियांक के साथ रिश्ते में होने का भी खुलासा किया.