scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

कौन है वो दो स्टार्स, जिनके साथ रिलेशन की बात कह रहे विकास गुप्ता

कौन है वो दो स्टार्स, जिनके साथ रिलेशन की बात कह रहे विकास गुप्ता
  • 1/10
बिग बॉस कंटेस्टेंट विकास गुप्ता ने एक वीडियो में अपनी सेक्सुअलिटी का खुलासा कर दिया है. इसके साथ ही उन्होंने एक्टर पार्थ समथान और प्रियांक शर्मा संग अपने रिश्ते का सच बताते हुए उनपर ब्लैकमेलिंग का इल्जाम लगाया है. वीडियो में अपनी आप बीती बताते हुए विकास ने कहा कि अब उन्हें डर नहीं लगता है.

कौन है वो दो स्टार्स, जिनके साथ रिलेशन की बात कह रहे विकास गुप्ता
  • 2/10
विकास ने उस समय के बारे में बात की जब पार्थ ने उनपर केस किया था. पार्थ और प्रियांक ने विकास पर उन्हें गलत तरह से छूने का इल्जाम लगाया था. अब इस बारे में विकास ने कहा, 'मैं बताना चाहता हूं कि पार्थ समथान और प्रियांक को लड़कों के छूने से दिक्कत नहीं है. उनके साथ कुछ भी गलत नहीं हुआ है.'

कौन है वो दो स्टार्स, जिनके साथ रिलेशन की बात कह रहे विकास गुप्ता
  • 3/10
पार्थ समथान के साथ अपने रिश्ते के बारे में विकास गुप्ता ने कहा, 'मेरा पहला रिलेशन पार्थ के साथ था. जो लगभग दो साल तक चला. रिश्ते के बाद उन्होंने मुझपर केस कर दिया क्योंकि मैं उन्हें उनका शो यारियां छोड़ने से मना कर रहा था और पार्थ फिल्म में काम करना चाहते थे. तो उन्होंने मेरे बारे में झूठ बोला. उन्होंने मेरा दिल और विश्वास तोड़ दिया था.'

Advertisement
कौन है वो दो स्टार्स, जिनके साथ रिलेशन की बात कह रहे विकास गुप्ता
  • 4/10
विकास ने कहा कि मैंने पहली बार किसी को इतना बुरा व्यवहार करते देखा. विकास बोले- उन्होंने मेरे बारे में अफवाहें उड़ाईं. मुझे पहली बार पता चला कि कोई ऐसा भी कर सकता था. उसकी फिल्म आखिर में नहीं बनी और वो जब वापस आया तो मैंने उसे माफ कर दिया. मैंने पार्थ संग अपने रिश्ते के बारे में कभी नहीं बताया क्योंकि मैं नहीं चाहता था कि उसका करियर मेरी वजह से खराब हो.

आगे विकास ने कहा- पार्थ समथान 5 साल बाद मैंने आपको माफ किया तब भी जब आप मेरे बारे में इतना कुछ कह रहे हो. शुक्र करो कि मैं लोगों को ये नहीं बता रहा कि आपने कितना कुछ बुरा किया है.

कौन है वो दो स्टार्स, जिनके साथ रिलेशन की बात कह रहे विकास गुप्ता
  • 5/10
इसके बाद प्रियांक शर्मा के बारे में विकास ने कहा- मैं प्रियांक शर्मा के साथ रिश्ते में था और मेरी गलती ये है कि मैंने दो बहुत बुरे लोगों पर विश्वास किया. जो उन दोनों लोगों ने कहा है कि मैंने उन्हें गलत तरह से छुआ. उन दोनों को लड़कों के छूने से दिक्कत नहीं है. बल्कि मैं तो रिश्तों में विश्वास करता ही नहीं. मैंने बहुत अलग जिंदगी देखी है. वो पार्थ थे जिसने मुझे कहा कि हम रिश्ते के बिना नहीं रह सकते. तो मैं उनके साथ रिश्ते में आया और मैंने उस रिश्ते को सबकुछ दिया और फिर मैं हर्ट हुआ.

कौन है वो दो स्टार्स, जिनके साथ रिलेशन की बात कह रहे विकास गुप्ता
  • 6/10
प्रियांक के बारे में विकास ने आगे कहा कि वो काफी कॉम्प्लेक्स इंसान हैं. वो ठीक नहीं है. विकास ने उनका अलग ही चेहरा देखा हुआ है. इसके साथ ही विकास ने बताया कि उन्होंने अपनी सेक्सुअलिटी का खुलासा करने का फैसला अब क्यों किया. उन्होंने कहा- पिछली बार जब मैंने अपने बारे में सबको बातें बताने की कोशिश की तब ये सब कानूनी रूप से ठीक नहीं था. आप गे और बाईसेक्सुअल होने के लिए जेल जा सकते थे. लेकिन अब ऐसा कुछ नहीं है और ये प्राइड मंथ भी चल रहा है.

कौन है वो दो स्टार्स, जिनके साथ रिलेशन की बात कह रहे विकास गुप्ता
  • 7/10
बता दें कि प्रियांक शर्मा, इस समय अपनी दोस्त बेनाफ्शा सूनावाला के साथ रिश्ते में हैं. कुछ दिनों पहले ही प्रियांक और बेनाफ्शा ने अपने रिश्ते को सोशल मीडिया पर ऑफिसियल किया है. इसके बाद दोनों काफी सुखियों में रहे.

कौन है वो दो स्टार्स, जिनके साथ रिलेशन की बात कह रहे विकास गुप्ता
  • 8/10
पार्थ समथान टीवी के कसौटी जिंदगी की के हीरो हैं. वे इस शो में अनुराग बासु का किरदार निभा रहे हैं. कुछ समय पहले चर्चा थी कि पार्थ अपनी को-एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस के साथ रिश्ते में हैं. एरिका के साथ पार्थ की जोड़ी को काफी पसंद किया जाता है. हालांकि दोनों ने अपने रिश्ते के बारे में कभी बात नहीं की.

कौन है वो दो स्टार्स, जिनके साथ रिलेशन की बात कह रहे विकास गुप्ता
  • 9/10
दोनों लम्बे समय से एक दूसरे को दोस्त बताते हैं. कुछ समय बाद पार्थ और एरिका के ब्रेकअप की अफवाह भी खूब उड़ी थी. एरिका ने कुछ समय पहले अपनी रिंग की फोटो पोस्ट कर अपने रिश्ते के बारे में खुलासा किया था. हालांकि उन्होंने अपने पार्टनर का नाम नहीं लिया था. फैन्स सोच रहे थे कि कहीं वो पार्थ के बारे में बात तो नहीं कर रहीं.

Advertisement
कौन है वो दो स्टार्स, जिनके साथ रिलेशन की बात कह रहे विकास गुप्ता
  • 10/10
बता दें कि अंत में विकास ने कहा कि अब उन्होंने अपना सच सबके सामने रख दिया है और अब उन्हें किसी का डर नहीं है. वो बाईसेक्सुअल हैं और उन्हें इस बात का गर्व है.

Photos: Instagram
Advertisement
Advertisement