पुराने जमाने के टीवी शोज लॉकडाउन के समय में टीवी पर वापसी कर रहे हैं. ऐसे में एक शो जिसकी चर्चा है वो है विक्रम और बेताल. राजा विक्रमादित्य और बेताल की कहानी हम सभी की जिंदगी का बड़ा हिस्सा रही है.
ऐसे में 80 के दशक में आया सीरियल विक्रम और बेताल भी, खूब पॉपुलर हुआ था. इसमें राजा विक्रम के किरदार को अरुण गोविल ने निभाया था. लेकिन हम आज बात करने जा रहे हैं बेताल का किरदार निभाने वाले एक्टर सज्जन लाल पुरोहित के बारे में.
टीवी पर बेताल बने सज्जन की जिंदगी और करियर काफी दिलचस्प था. आइए आपको बताते हैं उनके बारे में खास चीजें: