फिल्म 'हेट स्टोरी-2' साल 2012 में आई फिल्म 'हेट स्टोरी' का सीक्वेल है. इस फिल्म में जय भानुशाली और सुरवीन चावला लीड रोल में हैं. सुशांत सिंह ने एक हाई प्रोफाइल राजनेता का किरदार निभाया है.
फिल्म के ट्रेलर में कई लव मेकिंग सीन्स जोड़े गए हैं. सेंसर बोर्ड के ऐतराज पर इन्हें टीवी पर नहीं दिखाया जाएगा.
फिल्म हेट स्टोरी-2 एक महिला फोटोग्राफर की कहानी है जिसका यौन शोषण किया जाता है. उससे लव लाइफ और आत्मसम्मान सब छिन जाता है जिसका वह बदला भी लेती है.
फिल्म 'हेट स्टोरी-2' के बोल्ड सीन्स काफी चर्चा में हैं. फिल्म की हिरोइन सुरवीन को अंग प्रदर्शन से कोई ऐतराज नहीं है. लेकिन जय भानुशाली को ऐसे सीन करने में काफी दिक्कत हुई.
फिल्म के प्रोड्यूसर विक्रम भट्ट ने साल 1988 में आई फिरोज खान की फिल्म 'दयावान' के गाने 'आज तुम पर प्यार आया है...' में माधुरी दीक्षित और विनोद खन्ना के किसिंग सीन को अपनी फिल्म में दोहराया है.
टीवी धारावाहिक 'कहीं तो होगा' से एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली सुरवीन ने कई पंजाबी फिल्में की हैं. फिल्म हेट स्टोरी-2 उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म हैं. इस फिल्म में सुरवीन ने जमकर अंग प्रदर्शन किया है.
'जिसने प्यार किया हो, वही नफरत कर सकता है...' ट्रेलर रिलीज होते ही फिल्म का यह डायलॉग काफी लोकप्रिय हो रहा है.
जय भानुशाली और सुरवीन चावला ने इस फिल्म के लिए स्कूबा डाइविंग सीखी.
इस फिल्म में 'ग्रैंड मस्ती' फेम कायनात अरोड़ा ने आइटम नंबर किया है.
विशाल पांडया के निर्देशन में बनी फिल्म हेट स्टोरी को विक्रम भट्ट ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म 18 जुलाई को रिलीज होगी.