टीवी से बॉलीवुड और डिजिटल दुनिया में जगह बनाने वाले एक्टर विक्रांत मैसी का करियर इस समय ऊंचाईयों पर है. इतना ही नहीं विक्रांत अपनी निजी जिंदगी में भी खुश हैं और अपने रिश्तों पर ध्यान दे रहे हैं. हाल ही में खबर आई थी कि विक्रांत ने अपनी तकरीबन पांच साल से गर्लफ्रेंड रहीं शीतल ठाकुर से सीक्रेट सेरेमनी में सगाई कर ली है.
अब विक्रांत मैसी ने एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में इस बात को कन्फर्म भी कर दिया है. विक्रांत ने कहा, 'मुझे लगता है मैं इस बारे में समय आने पर बात करूंगा, लेकिन हां हमने एक छोटे प्राइवेट फंक्शन में सगाई की है. मैं शादी वगैरह के बारे में सही समय आने पर बात करूंगा.'
खबर है कि विक्रांत और शीतल की सगाई सेरेमनी में उनके परिवार के साथ करीबी दोस्त मौजूद थे. ये सगाई नवंबर के मध्य में हुई थी.
ये दोनों अक्सर इंस्टाग्राम पर एक दूसरे के साथ रोमांटिक और क्यूट फोटो शेयर करते रहते हैं. हाल ही में विक्रांत ने शीतल का जन्मदिन मनाया है.
बता दें कि विक्रांत मैसी और शीतल ठाकुर ने एक साथ ALT बालाजी की वेब सीरीज ब्रोकन: बट ब्यूटीफुल के पहले एपिसोड में साथ काम किया था.
अब इस वेब सीरीज का दूसरा सीजन ब्रोकन: बट ब्यूटीफुल 2 शुरू हो गया है. इसमें विक्रांत मैसी के साथ हरलीन सेठी हैं. इस सीरीज को जनता और क्रिटिक्स से सराहना मिल रही है.
वहीं बात करें विक्रांत के बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स की तो वे दीपिका पादुकोण संग फिल्म छपाक में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म को डायरेक्टर मेघना गुलजार ने बनाया है और ये 10 जनवरी 2020 को रिलीज होगी.
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम