हिंदी सिनेमा के बेहद पॉपुलर अभिनेता विनोद खन्ना अब हमारे बीच नहीं रहे हैं. लेकिन वे अपनी कई भूमिकाओं से समाज में सक्रिय रहे. सियासत के पिच पर भी वे बेहद सक्रिय रहे. चार बार सांसद और केंद्र में वे मंत्री भी रह चुके हैं.
वे चार बार गुरदासपुर से बीजेपी के सांसद रहे. युवाओं में पॉपुलस विनोद खन्ना ने बीजेपी के लिए कई राज्यों में प्रचार किया.