विनोद खन्ना (70) का गुरुवार शाम यहां वर्ली श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया. उनके सबसे छोटे बेटे साक्षी खन्ना ने मुखाग्नि दी. इस दौरान विनोद खन्ना के साथ 10 हिट फिल्में देने वाले अमिताभ बच्चन पूरे वक्त मौजूद थे.
बता दें कि विनोद खन्ना उनके निधन की खबर लगने के बाद अमिताभ अपना इंटरव्यू छोड़कर हॉस्पिटल पहुंचे थे.
अमिताभ बच्चन के अलावा अंतिम संस्कार के दौरान गुलजार, रणधीर कपूर, ऋषि कपूर, अभिषेक बच्चन, कबीर बेदी, रंजीत, सुभाष घई समेत कई सेलेब्स भी मौजूद रहे थे.
खन्ना के अंतिम संस्कार के वक्त उनके बेटे राहुल, साक्षी और श्रद्धा साथ नजर आए. वहीं अक्षय खन्ना अलग से पहुंचे थे.
विनोद खन्ना के अंतिम संस्कार के वक्त उनकी पहली पत्नी गीतांजलि और दूसरी पत्नी कविता भी मौजूद थीं.
वहीं बॉलीवुड डायरेक्टर रमेश सिप्पी अपनी पत्नी किरन जुनेजा समेत अंतिम संस्कार में पहुंचे थे.
इसके अलावा आज की जनरेशन के स्टार्स में अर्जुन रामपाल भी अंतिम संस्कार में शामिल हुए.
इससे पहले ऋषि कपूर ने यंग जनरेशन के इन स्टार्स को ट्विटर पर लताड़ लगाई है कि नए स्टार्स को शर्म आनी चाहिए कि कोई भी विनोद खन्ना को अपनी श्रद्धांजलि देने नहीं आया.
ट्वीट में ऋषि कपूर ने लिखा कि जब मैं भी मरूंगा तो मुझे मान लेना चाहिए कि मुझे कंधा देने वाला नहीं होगा. आज के इन स्टार्स से मैं बहुत नाराज हूं.
उन्होंने यह भी लिखा कि चमचे प्रियंका चोपड़ा की पार्टी में शामिल थे पर विनोद खन्ना की शव यात्रा में कोई भी पहुंचा.