कम ही लोग इस बात को जानते हैं कि अमृता सिंह के साथ विनोद खन्ना का जबरदस्त अफेयर रहा है. अमृता सिंह विनोद खन्ना पर जान
छिड़कती थीं. शुरुआत में विनोद खन्ना ने अमृता सिंह को नोटिस नहीं किया
लेकिन अकेलेपन के बीच विनोद उनकी अटेंशन को
एंजॉय करने लगे और दोनों की मुलाकातें बढ़ने लगीं. लेकिन अमृता की मम्मी के रोक लगाने के बाद दोनों का अफेयर टूट गया.
विनोद खन्ना का अफेयर स्मिता पाटिल के साथ भी बताया जाता है. एकदम अपोजिट पर्सनैलिटीज होने की वजह से दोनों को एक दूसरे का साथ पसंद था.
वहीं सोनू वालिया के साथ भी विनोद का अफेयर रहा है. लेकिन दोनों का रिश्ता शादी तक नहीं पहुंच सका.
बता दें कि विनोद खन्ना ने अपनी कॉलेज की दोस्त और मॉडल गीतांजलि से 1971 में पहली शादी की थी. यह लव मैरिज थी.
उनकी दूसरी शादी हुई अपने से 16 साल छोटी कविता से. कविता को विनोद ने पहली ही मुलाकात में पसंद कर लिया था और काफी मनुहार के बाद वह उनसे शादी करने के लिए राजी हुई थीं.