27 अप्रैल को बॉलीवुड के मशहूर एक्टर विनोद खन्ना का निधन हो गया था. जिसके बाद 3 मई को उनके लिए मुंबई के नेहरू सेंटर में एक प्रार्थना सभा का आयोजन हुआ. इसमें बॉलीवुड की तमाम हस्तियों समेत अमिताभ बच्चन भी परिवार सहित पहुंचे थे.
हालांकि इस दौरान जया बच्चन नहीं दिखीं. लेकिन बेटे अभिषेक और बहू ऐश्वर्या के अलावा बेटी श्वेता इस प्रार्थना सभा में पहुंचे.
बता दें कि अमिताभ बच्चन और विनोद खन्ना ने कई फिल्मों में साथ काम किया और दोनों को एक दूसरे का प्रतिद्वंदी भी माना जाता था.
विनोद की डेथ पर अमिताभ ने यह लिख कर दुख जताया था कि उनका 48 साल का साथ छूट गया. आगे देखें परिवार के साथ विनोद खन्ना की प्रार्थना सभा में पहुंचे अमिताभ के फोटोज...