हिंदी फिल्मों के सुपरस्टार विनोद खन्ना का गुरुवार सुबह मुंबई के अस्पताल में निधन हो गया. कई सुपरहिट फिल्में देने वाले विनोद खन्ना ने स्मृति ईरानी के साथ टीवी पर डेब्यू किया था.
विनोद खन्ना ने 'मेरे अपने' से टीवी पर एंट्री ली थी.
इस सीरियल में स्मृति ईरानी उनकी बहू के रोल में थीं.
यह स्मृति ईरानी का होम प्रोडक्शन शो था.
यह सीरियल सप्ताह में चार दिन टेलिकास्ट होता था.
शो में स्मृति ईरानी के आलावा सिड मक्कड़ भी थे.
यह शो 2007 में आया था और सीरियल में विनोद खन्ना के केरेक्टर का नाम काशीनाथ था.
यह एक ऐसे परिवार की कहानी थी, जो मुश्किल की घड़ी में एक साथ खड़ी रहती थी.
बता दें कि विनोद खन्ना पिछले छह साल से ब्लैडर कैंसर से जूझ रहे थे.