scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

आलोकनाथ पर 19 साल तक चुप रही, तनुश्री से मिला हौसला: विनता नंदा

आलोकनाथ पर 19 साल तक चुप रही, तनुश्री से मिला हौसला: विनता नंदा
  • 1/6
टीवी इंडस्ट्री के संस्कारी बाबू जी आलोकनाथ पर टीवी शो 'तारा' की राइटर और फिल्ममेकर विनता नंदा ने यौन शोषण का आरोप लगाया है. वैसे जहां आलोक नाथ के संगीन अपराध में फंसने से सभी हैरान हैं. वहीं सोशल मीडिया पर आलोक नाथ की जमकर क्लास लगाई जा रही है. फैंस से लेकर सेलेब तक सभी ने अपनी नाराजगी जाहिर की है. विनता नंदा को मिल रहे इस सपोर्ट पर उनका कहना है कि यह बहुत खुशी की बात है.
आलोकनाथ पर 19 साल तक चुप रही, तनुश्री से मिला हौसला: विनता नंदा
  • 2/6
प‍िंकविला को द‍िए खास इंटरव्यू में व‍िन‍ता नंदा ने कहा, "मुझे जो कहना था मैंने सोशल मीड‍िया पर कह द‍िया. इसके आगे मुझे कोई बात नहीं कहनी है. लेक‍िन मैं यह जरूर कहना चाहती हूं कि ज‍िस तरह का सपोर्ट मिल रहा है, उससे मैं बहुत खुश हूं. ये अब कभी खत्म होगी. तनुश्री ने इस मामले को आगे लाने में बहुत बड़ा रोल न‍िभाया है. वो ज‍िस फोर्स के साथ आईं, उसकी बहुत जरूरत थी.  ये समय मह‍िलाओं के लिए सबसे बेहतर है. हम सबको बेहतर कल बनाने के लिए अब एक साथ आना होगा."
आलोकनाथ पर 19 साल तक चुप रही, तनुश्री से मिला हौसला: विनता नंदा
  • 3/6
विनता ने ना सिर्फ अपनी बात लिखी बल्कि उस शो के दौरान शो की लीड एक्ट्रेस नवनीत निशान के साथ हुई घटना का भी जिक्र किया. जहां एक सीन के दौरान आलोक पहले तो सेट पर शराब पीकर आए और उसके बाद शॉट के दौरान नवनीत पर गिर पड़े, जिसके बाद नवनीत ने उन्हें थप्पड़ मारा. वैसे तो विनता ने इस फेसबुक पोस्ट में आलोक नाथ का नाम सीधे-सीधे नहीं लिखा है, लेकिन जिस शो और जिस तरह से 'संस्कारी' शब्द का इस्तेमाल विनता ने किया है उससे ये साफ़ जाहिर है की वो आलोक नाथ के ही बारे में बात कर रही हैं. आईएएनएस के मुताबिक़ एक बातचीत में विनता ने माना कि फेसबुक में वो जिस शख्स का जिक्र कर रही हैं वो आलोक नाथ ही हैं.
Advertisement
आलोकनाथ पर 19 साल तक चुप रही, तनुश्री से मिला हौसला: विनता नंदा
  • 4/6
लंबी चौड़ी फेसबुक पोस्ट में विनता ने लिखा, "उनकी पत्नी मेरी अच्छी दोस्त थीं. हमारा एक दूसरे के घर में आना-जाना था, हमारे दोस्त भी एक ही थे, ज्यादातर थिएटर से. मैं उन दिनों टीवी के नंबर वन शो 'तारा' को लिख रही थी और इसका प्रोडक्शन कर रही थी. वह मेरी लीड गर्ल के पीछे थे. लड़की की उनमें कोई दिलचस्पी नहीं थी."
आलोकनाथ पर 19 साल तक चुप रही, तनुश्री से मिला हौसला: विनता नंदा
  • 5/6
आलोक नाथ की सफाई
इस पूरे मामले पर जब 'आजतक' की टीम ने आलोक नाथ से ख़ास बातचीत की, तो उनका कहना था कि आज के जमाने में अगर कोई महिला किसी पुरुष पर आरोप लगाती है तो पुरुष का इस पर कुछ भी कहना मायने नहीं रखता.
आलोकनाथ पर 19 साल तक चुप रही, तनुश्री से मिला हौसला: विनता नंदा
  • 6/6
उन्होंने कहा, "मैं विनता को अच्छे से जानता हूं. इस समय इस मामले पर मैं चुप ही रहना चाहूंगा. उन्हें अपने विचार रखने का हक़ है. समय आने पर सही बाते सामने आ जाएंगी. फिलहाल मैं इस बात को पचाने की कोशिश में लगा हूं. बाद में इस पर कमेंट करूंगा."
Advertisement
Advertisement