scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

2 साल पहले बिग बॉस के घर लव बर्ड्स बनकर आए थे सिद्धार्थ-रश्मि

2 साल पहले बिग बॉस के घर लव बर्ड्स बनकर आए थे सिद्धार्थ-रश्मि
  • 1/8
बिग बॉस 13 में सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई का नफरतों भरा रिश्ता पहले दिन सुर्खियों में बना हुआ है. लेकिन 2017 में उनके बीच रिश्ते खराब नहीं थे. सीजन 11 में सिद्धार्थ-रश्मि ने बिग बॉस में एक-दूसरे का हाथ थामे एंट्री की थी.

2 साल पहले बिग बॉस के घर लव बर्ड्स बनकर आए थे सिद्धार्थ-रश्मि
  • 2/8
सोशल मीडिया पर रश्मि-सिद्धार्थ का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों बतौर गेस्ट रियलिटी शो में पहुंचे हैं.

2 साल पहले बिग बॉस के घर लव बर्ड्स बनकर आए थे सिद्धार्थ-रश्मि
  • 3/8
सिद्धार्थ और रश्मि शो में सीरियल दिल से दिल तक के पार्थ-शोरवरी के कैरेक्टर में आए थे. वे बिग बॉस में अपने शो का प्रमोशन करने पहुंचे थे.
Advertisement
2 साल पहले बिग बॉस के घर लव बर्ड्स बनकर आए थे सिद्धार्थ-रश्मि
  • 4/8
वीडियो में सिद्धार्थ और रश्मि घरवालों से मिलते दिख रहे हैं. सिद्धार्थ और रश्मि के फैंस के लिए ये थ्रोबैक वीडियो किसी ट्रीट से कम नहीं है.

2 साल पहले बिग बॉस के घर लव बर्ड्स बनकर आए थे सिद्धार्थ-रश्मि
  • 5/8
लेकिन दो साल बाद इन दोनों के रिश्ते में बिल्कुल भी मिठास नहीं बची है. सीरियल दिल से दिल तक की शूटिंग के दौरान दोनों के बीच काफी लड़ाई झगडे हुए थे.
2 साल पहले बिग बॉस के घर लव बर्ड्स बनकर आए थे सिद्धार्थ-रश्मि
  • 6/8
सेट पर सिद्धार्थ संग हुई दिक्कत का कई बार रश्मि देसाई बिग बॉस हाउस में जिक्र भी करती हैं. दोनों जबसे रियलिटी शो में आए हैं लड़ ही रहे हैं.
2 साल पहले बिग बॉस के घर लव बर्ड्स बनकर आए थे सिद्धार्थ-रश्मि
  • 7/8
दोनों रियल लाइफ में चाहे लड़ते हों, लेकिन इससे इंकार नहीं किया जा सकता कि वे रील लाइफ में एकसाथ काफी शानदार लगते हैं. उनकी केमिस्ट्री कमाल की है.
2 साल पहले बिग बॉस के घर लव बर्ड्स बनकर आए थे सिद्धार्थ-रश्मि
  • 8/8
पिछले दिनों बिग बॉस ने दोनों को एक रोमांटिक वीडियो शूट करने को कहा था. ये वीडियो काफी हिट रहा. दोनों की केमिस्ट्री की सलमान खान ने भी तारीफ की थी.


PHOTOS: INSTAGRAM
Advertisement
Advertisement