एक समय था जब एक्ट्रेस पूजा बत्रा बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार थीं. फिलहाल वह काफी समय से बड़े परदे से दूर चल रही हैं. इन दिनों वह एक्टर नवाब शाह के साथ रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में हैं. दोनों को कई बार साथ में स्पॉट किया चुका है. दोनों एक-दूसरे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि दोनों ने गुपचुप तरीके से शादी कर ली है.
SpotboyE.com के अनुसार नवाब और पूजा अपने रिलेशनशिप को एक कदम आगे बढ़ाते हुए शादी के बंधन में बंध गए हैं. बताया जा रहा है कि दोनों ने जम्मू कश्मीर में शादी कर ली है.
स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के अनुसार जब इस बारे में जानने के लिए पूजा को टेक्ट्स मैसेज किया गया तो उन्होंने मैसेज तो पढ़ लिया लेकिन मैसेज का कोई जवाब नहीं दिया.
बता दें अगर ये खबर सही है तो यह पूजा की दूसरी शादी होगी. इससे पहले उन्होंने 2002 में ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ सोनू एस अहलूवालिया से शादी की थी. इसके बाद पूजा पति के साथ लॉस एंजिलिस शिफ्ट हो गई थी. हालांकि यह शादी ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाई और शादी के 9 साल बाद दोनों ने तलाक ले लिया.
पूजा विरासत, भाई, फर्ज, हसीना मान जाएगी, नायक, द रियल हीरो, एबीसीडी 2 जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं.
वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी तस्वीरें और वीडियोज़ शेयर करती रहती हैं. पूजा ने सोशल मीडिया पर अच्छी खासी फैन फॉलोइंग तैयार कर ली है.
नवाब शाह की बात करें तो वह पिछली बार सलमान खान की फिल्म टाइगर जिंदा में नजर आए थे. इसके पहले वह भाग मिल्खा भाग, डॉन 2, दिलवाले जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं. रिपोर्ट् की मानें तो नवाब दबंग 3 में भी अहम किरदार निभाते हुए नजर आएंगे.
(फोटो : इंस्टाग्राम)