हाल ही में क्रिकेटर जहीर खान और सागरिका घाटगे ने अपनी सगाई की पार्टी दी. लेकिन सभी की निगाहें थीं विराट और अनुष्का शर्मा पर.
बता दें कि अपने दोस्तों की इस पार्टी में यह स्टार कपल साथ ही पहुंचा था. वैसे इन दोनों का अब यूं साथ नजर आना कोई नई बात नहीं है.
लेकिन हैरान करने वाली बात ये थी कि पार्टी में ये दोनों हाथ में हाथ डाले पहुंचे. तो सभी को ये गाना याद गा गया- मेरे हाथ में तेरा हाथ हो...
अनुष्का भी विराट की इस अटेंशन से बेेहद खुश नजर आ रही थीं.
और साथ में वापस निकले भी...
अब इंतजार है तो इस कपल के अपने रिश्ते को लेकर ऑफिशल अनाउंसमेंट का...
PHOTOS: Yogen Shah