scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

क्या विराट भी हैं शि‍वभक्त? इसलिए सोमवार को अनुष्का से की शादी

क्या विराट भी हैं शि‍वभक्त? इसलिए सोमवार को अनुष्का से की शादी
  • 1/5
बॉलीवुड और क्र‍िकेट फैन्स के लिए आज जश्न का मौका है क्योंकि आखि‍रकार उनकी फेवरेट विरानुश यानी विराट अनुष्का शादी के बंधन में बंध गए हैं. विराट और अनुष्का सोमवार को शादी के बंधन में बंध गए. फिल्मफेयर ने इस कपल की शादी को कन्फर्म किया. दोनों ने सोमवार को ही शादी के दिन के रूप में क्यों चुना इसकी भी खास वज‍हें हैं...
क्या विराट भी हैं शि‍वभक्त? इसलिए सोमवार को अनुष्का से की शादी
  • 2/5
बेहद प्राइवेट समारोह में संपन्न हुई इस शादी को लेकर एक बात साफ है कि पूरे रीति रिवाजों और ग्रहों की चाल को देखते हुए इस शादी की रस्में पूरी हुई हैं. इसका अंदाज शादी के लि‍ए इटली रवाना हुए अनुष्का और उनके परिवार के साथ रवाना हुए उनके फैमिली गुरू से ही लगाया जा सकता है.
क्या विराट भी हैं शि‍वभक्त? इसलिए सोमवार को अनुष्का से की शादी
  • 3/5
इसके बाद इस बात की भी खूब चर्चा हो है कि विराट कोहली शि‍व भक्त हैं. इस‍लिए शायद उन्होंने अपनी शादी के लए सोमवार का शुभ दिन ही चुना. इससे पहले भी विराट अनुष्का की एक  उत्तराखंड के मंदिर में माथा टेकने की तस्वीरें वायरल हुईं थीं.
Advertisement
क्या विराट भी हैं शि‍वभक्त? इसलिए सोमवार को अनुष्का से की शादी
  • 4/5
इस बीच एक सवाल यह भी है कि इस कपल ने शादी के लिए 11 दिसंबर की तारीख क्यों चुनी है. इसकी सबसे बडी वजह यह है कि 14 दिसंबर के बाद खरमास शुरू हो जाएगा. हिंदू रीति रिवाजों के हिसाब से इन दिनों में शुभ काम नहीं किए जाते हैं. लिहाजा अपने जीवन के सबसे शुभ दिन के लिए विराट कोहली ने 11 दिसंबर का शुभ दिन चुना है.
क्या विराट भी हैं शि‍वभक्त? इसलिए सोमवार को अनुष्का से की शादी
  • 5/5
ज्योतिषों ने भी भविष्यवाणी करनी शुरू कर दी है. ज्योतिषों की माने तो शादी से विराट और अनुष्का की जिंदगी में और खुशहाली आएगी. हालांकि उन्होंने यह भी चेतावनी दी है कि अगर दोनों अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को सुंतलित नहीं रखेंगे तो उनमें मतभेद हो सकते हैं.
Advertisement
Advertisement