दिल्ली में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के वेडिंग रिसेप्शन की पार्टी में न्यूली वेड कपल ने डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी के किए हुए आउटफिट पहने. रिसेप्शन में इस न्यूली वेड कपल ने इंडियन ट्रेडिशनल लुक लिया हुआ है.
अनुष्का रेड बनारसी साड़ी में नजर आ रही हैं तो विराट ने ब्लैक शेरवानी
पहनी हुई है.
अनुष्का का लुक पूरी तरह से भारतीय बहू को रिप्रजेंट कर रहा था. मांग में
लाल सिंदूर, हेवी ज्वैलरी और जूड़ा लुक के साथ लाल बनारसी साड़ी में
अनुष्का बहुत सुंदर लग रही हैं.
वहीं विराट कोहली का लुक भी ट्रेडिशनल रहा. विराट ने ब्लैक कलर की शेरवानी
पर प्रिंटेड शॉल ले रखा है जो उनके लुक को अनुष्का के ड्रेस अप के साथ
कंप्लीट कर रहा है.
बता दें कि रिसेप्शन की फोटोज सामने आने के बाद सब्यसाची ने अपने सेाशल मीडिया अकाउंट पर सेलिब्रेटी कपल की ड्रेस की फोटोज शेयर कर दी हैं.
सब्यसाची ने अनुष्का के लुक को बताते हुए पोस्ट किया है कि दुल्हन भारतीय पहनावे में सबसे ज्यादा सुंदर लगती है. इसलिए अनुष्का ने रेड कलर की बनारसी साड़ी पहनी है. लाल रंग की बिंदी, सिंदूर और मोगरा के फूलों से सजा अनुष्का जूड़़ा उन्हें और भी पावरफुल और ग्रेसफुल बना रहा है.
विराट के कपड़ों की बात करते हुए सब्यसाची ने पोस्ट किया है कि विराट ने सफेद सिल्क के कुर्ते के साथ सिल्क का ब्लैक कलर का गलाबंद पहना है जिसमें 18 कैरेट गोल्ड के बटन लगे हुए हैं. इसी के साथ विराट ने हैंडमेड ब्रोकेट का चूड़ीदार पहना हुअा है. लुक को कंप्लीट करने के लिए विराट ने सब्यसाची की मोजड़ी पहनी हुई हैं.
विराट के लुक को पशमीना शॉल के साथ कंप्लीट किया गया है. दोनों हसबैंड-वाइफ एक दूसरे के लुक को मैच करते दिखे.