क्रिकेट के धुरंधर विराट कोहली और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा का लव अफेयर लंबे समय से फैंस की जुबां पर चढ़ा हुआ था. अक्सर अनुष्का को अपने बॉयफ्रेंड विराट को क्रिकेट के मैदान में चीयर करते देखा गया है.
मैच के दौरान की कई ऐसी तस्वीरें इसका सबूत है. ये फोटोज टॉक ऑफ द टाउन बनीं. जब भी अनुष्का को स्टेडियम में देखा गया सभी कैमरों की नजर उनपर और विराट पर रहती.
अपने प्यार विराट को चीयरअप करने और उनका हौसला बढ़ाने में वह हमेशा ही आगे रही हैं. स्टेडियम में विराट के छक्कों पर उन्हें खुश होते और आउट होने पर मायूस होते देखा गया है.
दोनों की केमिस्ट्री ने हमेशा ही लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है. एक बार विराट ने शतक लगाने के बाद बल्ले से अनुष्का की तरफ फ्लाइंग किस का इशारा किया था. तभी से दोनों के रिश्ते की अफवाह को बल मिला.
यह नजारा कई दिनों तक मीडिया की सुर्खियों में बना रहा. दोनों 4 साल से रिलेशन में हैं.
अनुष्का से गले मिलते हुए विराट की ये तस्वीर इंटरनेट की काफी वायरल हुई थी.
स्टेडियम में बॉयफ्रेंड विराट को चीयर करती अनुष्का शर्मा.
स्टेडियम में ऐसा दिखा अनुष्का का अंदाज