क्रिकेटर विराट कोहली और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के फैंस के लिए एक खुशी की खबर आई है. सूत्रों की मानें तो अपने 4 साल के अफेयर के बाद यह दोनों सगाई करने जा रहे हैं. वैसे तो इन दोनों का प्यार किसी से छुपा नहीं है. कभी ये दोनों सेलिब्रिटी कपल क्वालिटी टाइम बिताते हुए स्पॉट किये जाते हैं तो कभी वेकेशन मनाते हुए. लेकिन अपने आइए जानें इन दोनों के प्यार की दास्तान....
विराट और अनुष्का एक विज्ञापन के लिए मिले थे. विज्ञापन की शूटिंग के दौरान दोनों के बीच दोस्ती हुई . दोस्ती थोड़ी गहरी हुई और प्यार में बदलने लगी. शुरुआत में दोनों ही इससे मुकरते रहे.
साल 2014 की शुरुआत में जब टीम इंडिया न्यूजीलैंड के दौरे पर गई. इस दौरे पर अनुष्का भी उनके पीछे-पीछे गईं. दोनों की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई. फिर क्या था दोनों के बीच प्यार की खबरें आम होती चली गईं.
विराट को जब भी टाइम मिलता है वो अनुष्का के साथ टाइम स्पेंड करने का कोई मौका जानें नहीं देते हैं. हाल ही में जीटीवी के एक शो में शुटिंग के दैरान विराट से पूछे गए सवाल पर विराट ने अनुष्का की तारीफ करते हुए कहा था कि ' नुष्की बहुत ईमानदार और केयर करने वाली हैं.'
इन दोनों का प्यार इतना गहरा है कि वो अनुष्का के खिलाफ किसी से कुछ नहीं सुनते हैं. वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में मिली हार के बाद जब सोशल मीडिया पर अनुष्का को काफी ट्रोल किया गया था. तब विराट ने सामने आकर अनुष्का को सपोर्ट किया साथ ही उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा था कि टीम के हारने पर अनुष्का के लिए गलत बातें ना कहें.
अनुष्का शर्मा को सिर्फ विराट से ही नहीं बल्कि उनकी दाड़ी से भी उतना ही प्यार है. अनुष्का ने इंस्टाग्राम पर बताया है कि विराट से ज्यादा वह उनकी दाढ़ी से प्यार करती हैं और इस वजह से विराट इसे कटवा नहीं सकते है.
विराट अपनी गर्लफ्रेंड को बहुत प्रोटेक्ट करते हैं और इस बात का सबूत वो सोशल मीडिया पर दे चुके हैं. इस जोड़े को अक्सर हाथ में हाथ डाले देखा जा सकता है.
इस दोनों की केमिस्ट्री किसी से छुपी नहीं हैं. हाल ही में हुई जहीर-सागरिका और युवराज-हेजल की शादी में भी इन दोनों को एक दूसरे के हाथों में हाथ डाले हुए देखा जा चुका है. इन दोनों ने शादियों में विराट और अनुष्का ने एक दूसरे के साथ जमकर डांस भी किया.
पिछले साल विराट और अनुष्का क्रिस्मस और न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए गए थे. जिसके बाद सोशन मीडिया पर खबरें फैली थी कि ये दोनों वहां सगाई करेंगे.
श्रीलंका में साथ में खाना खाते खाने के समय की तस्वीर खुद विराट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की कर के कैप्शन दिया था- LOVE BITES
इससे पहले भी आईफा 2017 के दौरान भी दोनों न्यूयॉर्क में छुट्टियां मनाते नजर आए थे. उनकी तबकी तस्वीर भी इंटरनेट पर वायरल हो गई थी.