विराट और अनुष्का की 11 दिसंबर को आखिरकार शादी हो गई. जबसे इन दोनों की शादी हुई हैं सोशल मीडिया पर फैंस की बधाइयों का रेला थमने का नाम नहीं ले रहा. वैसे तो 'विरुष्का' के फैंस इस शादी से काफी खुश हैं, लेकिन फैंस को कहीं ना कहीं वेडिंग सीक्रेट रखे जाने का मलाल भी है. शादी में टीम इंडिया का कोई भी खिलाड़ी नहीं था. ट्विटर पर टीम इंडिया पर ना बुलाए जाने को लेकर #Viratkibarat पर जमकर जोक्स ट्रेंड हो रहे हैं. आइए जानते हैं कैसे भारतीय टीम के खिलाड़ियों पर मजेदार जोक्स शेयर हो रहे हैं. सबसे पहले बात करते हैं टीम इंडिया के कोच और विराट की करीबी रवि शास्त्री की. उनके बारे में लिखा गया है, नाराज फूफा.
धोनी: जिम्मेदार बड़ा भाई.
रोहित शर्मा: दुल्हे को जबरदस्ती DJ पर कपल वाला डांस कराने वाला जीजा.
खाना खाकर, गिफ्ट देकर जल्दी निकल जाने वाला शरीफ दोस्त.
शिखर धवन: दुल्हे का कनेडे वाला एनआरआई कजिन.
सौरभ गांगुली, सचिन तेंडुलकर, वीरेंद्र सहवाग, वीवीएस लक्ष्मण: मिलनी वाले कंबल के लिए वेट करते लड़के वाले.
आशीष नेहरा: दारू पीकर जल्दी आउट हो जाने वाले दुल्हे के ताऊजी.
हरभजन सिंह: नागिन डांस करने वाला, पंजाब से आया बुआ का बेटा.
ईशांत शर्मा: बात बात पर नाराज होने वाला दुल्हे का छोटा जीजा.
रणवीर सिंह: DJ पर तमाशा करने वाला भाभी का दोस्त.
जहीर खान, युवराज सिंह: दुल्हे के ऑफिस वाले जस्ट मैरिड फ्रेंड्स.