आज मुंबई के St Regis होटल में विराट कोहली-अनुष्का शर्मा की रिसेप्शन पार्टी होगी. सभी को विरूष्का को रिसेप्शन लुक का बेसब्री से इंतजार है. इस स्टार कपल के रिसेप्शन से पहले का लुक सामने आया है. ये दोनों होटल के बाहर एकसाथ कुछ यूं नजर आए.
पति विराट के साथ अनुष्का कैजुअल लुक में नजर आईं. डेनिम जम्पसूट और लाल चूड़े में एक्ट्रेस गजब ढा रही हैं.
अनुष्का इस लुक में एकदम नई नवेली दुल्हन की तरह लग रही हैं. गौर करने वाली बात यह है कि उन्होंने अब तक चूड़ा पहना हुआ है.
विराट कोहली भी कैजुअल लुक में दिखे.
आज रात दोनों की रिसेप्शन पार्टी में बॉलीवुड, खेल और बिजनेस जगत की बड़ी हस्तियां शामिल होंगी.