क्रिकेटर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी की अटकलें हैं. कहा गया कि 9, 10, 11 या 12 दिसंबर की किसी तारीख को दोनों शादी कर सकते हैं. सूत्रों के हवाले से आजतक ने सबसे पहले ये खबर ब्रेक की थी. किसी तरह की आधिकारिक पुष्टि तो नहीं हुई है लेकिन 12 दिसंबर की डेट शादी के लिए फिक्स बताई जा रही है. अनुष्का शर्मा के प्रवक्ता शादी की खबरों को निराधार बता चुके हैं. खंडन के बाद अनुष्का परिवार समेत विदेश रवाना हो गईं. एयरपोर्ट से तस्वीरें सामने आई हैं. पुख्ता हो चुका है कि खबरें निराधार नहीं हैं और अनुष्का छुट्टी के फिमिली के साथ नहीं निकली हैं. दरअसल, उनके साथ उनके पारिवारिक गुरु अनंत महाराज भी मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए हैं. आजतक को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ कुछ ही दिन पहले श्रीलंका टूर के दौरान अनंत महाराज विराट-अनुष्का से मिले थे. इस दौरान उनकी कुंडली के आधार पर 12 दिसंबर की तारीख तय की गई थी. आजतक को यह भी खबर मिली है कि ये कपल पारंपरिक तरीके से शादी करने के बाद अगले साल यानी 4 जनवरी को मुंबई के बांद्रा में कोर्ट मैरिज भी करेगा. (इनपुट : पिया हिंगोरानी, फोटो पिछले साल हरिद्वार की है. पारिवारिक गुरु के साथ अनुष्का और विराट)
पिछले साल हरिद्वार में अनंत महाराज के निर्देशन में अनुष्का ने अनंतेश्वर मंदिर में पारंपरिक ढंग से शिवलिंग का अभिषेक भी किया था. अनंत महाराज अनंत धाम आत्मबोध आश्रम हरिद्वार के हैं. पूजा के दौरान की एक तस्वीर भी सामने आई थी. अनुष्का के साथ उनका परिवार भी मौजूद था. ये वही अनंत महाराज हैं जो अनुष्का के परिवार के साथ मुंबई एयरपोर्ट से रवाना हुए. जाहिर सी बात है कि वो अनुष्का परिवार के साथ छुट्टियां मनाने नहीं जा रहे हैं. (फोटो : मुंबई एयरपोर्ट पर अनंत महाराज)
आजतक के हाथ जो जानकारी लगी है उसके मुताबिक़ अनुष्का शर्मा 2013 से अपने गुरु से मुलाकात कर रही हैं. आमिर खान की पीके की रिलीज के बाद भी उन्होंने मुलाकात की थी. पिछले दिसंबर अनुष्का, विराट कोहली के साथ हरिद्वार स्थित अनंत महाराज के आश्रम पहुंची थीं. दोनों ने एक साथ पूजा भी की थी. इस दौरान की फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो गई थी. (फ़ाइल फोटो : अनंतधाम में पूजा करती अनुष्का शर्मा)
आपको बता दें कि गुरुवार को अनुष्का अपने परिवार के साथ मुंबई से और विराट अकेले दिल्ली से रवाना हुए हैं. अनुष्का के परिवार के साथ भारी-भरकम लगेज भी नजर आया. खबरों की माने तो दोनों इटली के मिलान में शादी करेंगे. कहा यह भी जा रहा है कि अनुष्का के पड़ोसियों को शादी का निमंत्रण भी मिल गया है. अनुष्का के पापा खुद पड़ोसियों को फोन कर निमंत्रण दे रहे हैं. पड़ोसियों को ये बातें अपने तक रखने के लिए भी कहा गया है. (फोटो : हरिद्वार में शिवलिंग का पूजन करती अनुष्का शर्मा)
विराट कोहली ने अक्टूबर में बीसीसीआई से कहा था कि उन्हें किन्हीं निजी कारणों से दिसंबर में छुट्टी चाहिए. उसके बाद से ही कयास लगाए जाने लगे थे कि विराट और अनुष्का दिसंबर में शादी कर सकते हैं. हालांकि विराट ने कहा था कि उन्हें आराम चाहिए और इसीलिए उन्होंने छुट्टी मांगी है. (फोटो मुंबई एयरपोर्ट पर अनुष्का शर्मा)
अनुष्का शर्मा के लिए 12 दिसंबर लकी है. दरअसल 9 साल पहले 12 दिसंबर को अनुष्का की पहली फिल्म रब ने बना दी जोड़ी रिलीज हुई थी. इसी फिल्म से अनुष्का को बॉलीवुड में पहचान मिली थी. अनुष्का 12 दिसंबर को लकी मानती हैं, शायद इसीलिए वो शादी भी इसी तारीख को कर रही हैं. (फ़ाइल फोटो : विराट और अनुष्का)
कुछ समय पहले फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी को अनुष्का के घर से निकलते हुए देखा गया था. तब ऐसी बातें सामने आई थी कि अनुष्का की शादी की ड्रेस सब्यसाची डिजाइन कर रहे हैं. (फोटो : मुंबई एयरपोर्ट पर अनुष्का शर्मा)
सूत्रों के मुताबिक, विराट के परिवार और करीबी दोस्तों ने पहले से ही मिलान, इटली के लिए टिकट बुक करा लिया है. विराट के कोच, राजकुमार शर्मा, जो दिल्ली के अंडर-23 टीम के कोच भी हैं, उन्होंने भी छुट्टी के लिए अप्लाई किया है. उन्होंने शादी का हवाला देकर छुट्टी की मांग की है. जब उनसे पूछा गया कि किसकी शादी है तो उन्होंने कहा- भतीजे की. (फोटो : मुंबई एयरपोर्ट पर अनुष्का शर्मा)