विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने 11 दिसंबर को इटली में शादी कर ली. चार
बीतने के बावजूद भारत से बाहर शादी करने को लेकर सोशल मीडिया में डिबेट चल
रही है. कई ने इस पर नाराजगी जाहिर की है तो कई इसे लेकर मजेदार कमेन्ट
शेयर कर रहे हैं. फेसबुक, ट्विटर और वाट्सएप पर खूब जोक्स शेयर कर रहे हैं.
वाट्सएप पर विराट कोहली की एक फोटोशॉप्ड इमेज खूब शेयर की जा रही है.
जोक्स में लोग बता रहे हैं कि भारत में मेहमानों की भीड़ से बचने के लिए
अनुष्का ने विदेश में शादी की. आइए जानते हैं सोशल मीडिया में किस तरह तस्वीरों के साथ मजाकिया कमेंट शेयर किए जा रहे हैं.
विराट की शादी पर रिश्तेदारों को लेकर फनी पोस्ट शेयर हुए.
इटली में विराट ने शादी क्योंकि इसकी वजह भी सामने लाते हुए कई फैंस ने फनी तस्वीेरें पोस्ट की.
हनीमून के बाद विराट कहां हैं. इस बात का भी खुलासा इस अंदाज में किया गया.
शादी के डीजे में डांस करते हुए अनुष्का के एक्स रणवीर की फोटो वायरल हुई.
शादी में आने का न्योता भले ही किसी को नहीं मिला हो लेकिन इस पर जमकर चुटकी ली गई.
शादी से पहले विराट की बैचलर पार्टी का जश्न फैंस ने यूं मनाया.
शादी का ऐलान एक साथ करनेेे वाले विरुष्का पर जमकर पोस्ट किए.
दूल्हा बने विराट का वेलकम भी खुद जूनयिर बच्चन और अनुष्का के बेस्ट फ्रेंड रणबीर कपूर ने किया.
शादी में भांगड़ा करते भज्जी का डांस भी फैंस ने वायरल कर दिया.
एक तस्वीर इस कैप्शन के साथ भी वायरल हुई, जिसमें विराट से अनुष्का बोलती हैं कि अब क्या शादी के बाद घर का राशन भी धोनी से पूछकर खरीदोगे?