क्रिकेटर विराट कोहली और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा आखिरकार सोमवार को शादी के बंधन में बंध ही गए. तमाम अफवाहों को सच साबित करते हुए आखिरकार ये सेलब्रिटी कपल पति-पत्नी बन गया है. साल की सबसे बड़ी शादी से जुड़ी नई तस्वीरें पल-पल सोशल मीडिया पर दस्तक दे रही हैं. आइए देखते हैं विरूष्का की सोशल मीडिया पर वायरल हो रही कुछ नई तस्वीरें. इस तस्वीर में अनुष्का के मम्मी-पापा वर-वधू को आशीर्वाद देते हुए.
अनुष्का अपने पूरे परिवार के साथ.
अपने मम्मी-पापा के साथ अनुष्का.
तस्वीर में दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जश्न मनाते हुए विरूष्का.
साल की सबसे बड़ी शादी के मंडप की खूबसूरत तस्वीर.
इटली के टक्शन शहर में एक-दूजे के साथ क्वॉलिटी टाइम बिताते हुए विराट-अनुष्का.
शादी की रस्मों में अपने जोड़ीदार का साथ पाकर देखें कैसे खुश हैं ये दोनों.